IIM CAT 2022 Response Sheet: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) कैंडिडेट रिस्पांस शीट जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट कर अपनी रिस्पांस शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. IIM CAT 2022 का आयोजन 27 नवंबर को किया गया था. कुल 2,22,184 उम्मीदवारों ने मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम दिया है.
कैट के प्रशासनिक निकाय ने कैंडिडेट रिस्पांस शीट ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किया है. चूंकि CAT 2022 परीक्षा तीन अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की गई थी, इसलिए प्रत्येक शिफ्ट में एग्जाम पेपर के कठिनाई के विभिन्न स्तरों को देखते हुए, पर्सेंटाइल निर्धारित करने के लिए एक नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला इस्तेमाल किया गया है.
कैट पर्सेंटाइल स्कोर की मदद से उम्मीदवार अपनी CAT 2022 रैंक भी जान सकेंगे. CAT 2022 पर्सेंटाइल स्कोर उन उम्मीदवारों के प्रतिशत को दर्शाता है, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में उस विशेष पर्सेंटाइल के बराबर या उससे कम स्कोर किया है. CAT 2022 (उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के बजाय) की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रतिशतक स्कोर नॉर्मलाइज्ड स्कोर होगा और इसका उपयोग कैट 2022 मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए किया जाएगा.
रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें