DU PG 2nd Merit List 2020 @du.ac.in: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन और मेरिट के आधार पर दूसरी लिस्ट तैयार की गई है. दूसरी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ये चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी pdf फाइल को डाउनलोड करना होगा और उसमें अपना नाम चेक करना होगा. उम्मीदवारों को आज 27 नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करना भी जरूरी है. बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 18 नवंबर, 2020 को जारी की गई थी.
DU PG 2nd Merit List 2020: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे 'Admission 2020' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नए पेज पर मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें .
स्टेप 4: अब 'पीजी प्रवेश सूची 2020' अनुभाग के तहत अपने सब्जेक्ट का चयन करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर एक pdf फाइल खुल जाएगी, इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.
DU में कुल 54 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है. उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. मेरिट तैयार करने के दौरान यदि दो उम्मीदवारों के एक बराबर नंबर होते हैं, तो ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर वेटेज दिया जाता है. यदि उम्मीदवारों को जारी मेरिट लिस्ट पर कोई अपत्ति है तो वे वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर विजिट कर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
आपत्ति दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें