DU Admission Spot Round 2 Allocation List 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज 02 दिसंबर, 2022 को DU एडमिशन स्पॉट राउंड 2 अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा. CW-III, KM-III और स्पॉट राउंड 1 अलॉटमेंट लिस्ट कल शाम 5 बजे उपलब्ध होगी. सीट अलॉटमेंट लिस्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर चेक कर सकते हैं. लिस्ट जारी होने के बाद इसे डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब एडमिशन लिंक पर क्लिक करें और नये पेज पर जाएं.
स्टेप 3: अब स्क्रीन पर दिख रहे स्पॉट राउंड 2 अलॉटमेंट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
ये हैं जरूरी डेट्स
उम्मीदवारों को 03 दिसंबर से 04 दिसंबर 2022 तक अपनी अलॉटेड सीटों को स्वीकार करना होगा.
03 दिसंबर से 05 दिसंबर 2022 तक कॉलेज ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और स्वीकृत कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की लास्ट डेट 06 दिसंबर 2022 है.
स्पॉट राउंड 2 में अलॉट हुई सीट पर एडमिशन लेना उम्मीदवार के लिए अनिवार्य है. किसी विशेष स्पॉट एडमिशन राउंड में अलॉटेड सीट फाइनल होगी. किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें