इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इजराइल ने 13 जून 2025 को शुरू किए गए ऑपरेशन में ईरान के कई शीर्ष सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया. इस हमले में ईरान की सुरक्षा व्यवस्था का ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के हवाले से एक चार्ट जारी किया गया है, जिसमें ईरान के मारे गए सैन्य अधिकारियों की सूची और उनके उत्तराधिकारियों के बारे में जानकारी दी गई है. आइए समझते हैं कि कौन-कौन से बड़े अधिकारी मारे गए. अब उनकी जगह कौन कमान संभाल रहा है.
मारे गए टॉप मिलिटरी अफसरों की सूची
इजराइल के हमलों में ईरान के कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए हैं. नीचे दी गई सूची IDF के डेटा पर आधारित है...
अली शमखानी (Ali Shamkhani) ...सुप्रीम कमांडर के सलाहकार और परमाणु परियोजना के लिए जिम्मेदार. अली शमखानी ईरान की परमाणु नीति और सुरक्षा रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे. उनके मारे जाने से परमाणु कार्यक्रम पर असर पड़ा है.
यह भी पढ़ें: इजरायल के वो 5 हथियार जिसे रोक नहीं पा रहा ईरान, तेहरान हो या कोई भी ईरानी शहर हर जगह हो रहे हमले
मोहम्मद बघेरी (Mohammad Bagheri) ... सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ. बघेरी ईरान की सेना के शीर्ष कमांडर थे और उनके निधन से सेना का नेतृत्व प्रभावित हुआ.
घोलम-अली रशिद (Gholam-Ali Rashid) ... आपातकालीन जवाबी मुख्यालय के प्रमुख. रशिद आपातकालीन स्थिति से निपटने में महत्वपूर्ण थे. उनके जाने से संकट प्रबंधन कमजोर हुआ.
घोलम-अल महाब (Gholam-Al Mahab) ... खुफिया विभाग के प्रमुख. खुफिया जानकारी जुटाने में उनकी भूमिका थी, जिसके नष्ट होने से ईरान की जासूसी क्षमता प्रभावित हुई.
मोहम्मद पकपुर (Mohammad Pakpour) ... इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के ग्राउंड फोर्स कमांडर. पकपुर IRGC की जमीन पर लड़ाई की रणनीति संभालते थे. उनके निधन से IRGC की ताकत कम हुई.
हसैन सलामी (Hossein Salami) .... IRGC के कमांडर-इन-चीफ. सलामी IRGC के सर्वोच्च नेता थे, और उनके मारे जाने से संगठन का नेतृत्व पूरी तरह प्रभावित हुआ.
यह भी पढ़ें: क्या PAK इजरायल पर परमाणु बम गिरा सकता है... क्या इजरायल के हमले के डर से पाकिस्तान सफाई दे रहा है?
एस्माइल कानी (Esmail Qaani)... IRGC की कुद्स फोर्स के कमांडर. कुद्स फोर्स विदेशी मिशनों को संभालती थी. कानी के निधन से ईरान की क्षेत्रीय शक्ति कमजोर हुई.
अमीर अली हाजिजादेह (Amir Ali Hajizadeh) ... IRGC एयर फोर्स कमांडर. हाजिजादेह मिसाइल और हवाई हमलों की जिम्मेदारी संभालते थे. उनके मारे जाने से हवाई रक्षा कमजोर पड़ी.
अमीर मूसवी (Amir Mousavi) ... ईरानी सेना के कमांडर. मूसवी ईरान की नियमित सेना के प्रमुख थे. उनके निधन से सेना का संचालन प्रभावित हुआ.
ताहिर पुर (Tahir Pur)... IRGC ग्राउंड फोर्स का कमांडर. उनके मारे जाने से IRGC की ग्राउंड फोर्स पर असर पड़ा.
दाऊद शियान (Daoud Shiyan) ... वायु सेना कमांडर. शियान वायु सेना के प्रमुख थे. उनके निधन से हवाई लड़ाई की क्षमता प्रभावित हुई.
मोहम्मद बघेरी (Mohammad Bageri) ... नौसेना से सतह तक के कमांडर. बघेरी नौसैनिक संचालन संभालते थे. उनके मारे जाने से समुद्री रक्षा कमजोर हुई.
अलिफेजा तंगसिरी (Alireza Tangsiri)... IRGC नेवी के कमांडर. तंगसिरी IRGC की नौसेना का नेतृत्व करते थे. उनके निधन से समुद्री सुरक्षा प्रभावित हुई.
अली शदमानी (Ali Shadmani) ... आपातकालीन जवाबी मुख्यालय के नए प्रमुख. घोलम-अली रशिद की जगह शदमानी को कमान सौंपी गई है. लेकिन इजरायन ने पुख्ता किया है कि शदमानी को भी मार दिया गया.
यह भी पढ़ें: एक साल में भारत ने 8 परमाणु बम बढ़ाए तो चीन ने 100... जानिए पाक समेत बाकी देशों के पास कितने
अब सेना और आईआरजीसी की कमान कौन संभाल रहा है?
इन शीर्ष अधिकारियों के मारे जाने के बाद ईरान ने नए नेताओं को कमान सौंपी है. हालांकि, यह बदलाव जल्दबाजी में किया गया है, जिससे सेना और IRGC में समन्वय की कमी देखी जा रही है. नीचे दिए गए नाम नए कमांडर हैं...
ईरान की स्थिति और प्रभाव
इन हमलों से ईरान की सैन्य शक्ति को गहरा धक्का लगा है. IRGC और सेना के शीर्ष नेतृत्व के नष्ट होने से कमान और नियंत्रण में भ्रम पैदा हो गया है. इजराइल के लगातार हमलों ने ईरान को जवाबी कार्रवाई के लिए कमजोर कर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि नए कमांडरों को स्थिति संभालने में समय लगेगा. इस बीच ईरान की रक्षा क्षमता और प्रभावित हो सकती है.