scorecardresearch
 

चेन्नई में बदमाशों ने चलती ट्रेन में लहराए हथियार, वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ये हथियारबंद लड़के प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों में दहशत फैला रहे हैं. वीडियो में लड़कों के साथ एक कॉलेज का टैग भी दिखता है.

Advertisement
X
चेन्नई की ट्रेन में हथियार लहराते लड़कों का वीडियो वायरल
चेन्नई की ट्रेन में हथियार लहराते लड़कों का वीडियो वायरल

चेन्नई में चलती ट्रेन में हथियार लहराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लड़के चलती ट्रेन के फुटबोर्ड पर लटके हुए हैं और हंसिया, तलवार जैसे धारदार हथियार लहरा रहे हैं.

ये मनबढ़ लड़के ट्रेन के एक स्टेशन से गुजरने के दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों को हथियार दिखाकर धमका भी रहे हैं कि पीछे हट जाओ नहीं तो मार देंगे.

पहले ते वीडियो जैसे किसी फिल्म का सीक्वेंस सा लगता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि यह वीडियो हकीकत की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ये हथियारबंद लड़के प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों में दहशत फैला रहे हैं. वीडियो में लड़कों के साथ एक कॉलेज का टैग भी दिखता है.

बाद में पुलिस ने अवाडी रेलवे स्टेशन पर चार लड़कों को हथियारों के साथ हिरासत में ले लिया. लेकिन पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए ये लड़के वीडियो में हथियार लहराने वालों में शामिल नहीं थे. पुलिस अभी पहचान नहीं कर पाई है कि ट्रेन पर चढ़कर हथियार लहराने वाले लड़के कौन हैं.

Advertisement

जांच से पता चला है कि भारतीराजा नाम के शख्स के फेसबुक पेज पर तीन वीडियो अपलोड किए गए थे. इनमें दो वीडियो कथित तौर पर पचईअप्पा कॉलेज के छात्रों के बताए जा रहे हैं, जो बसों की छत पर चढ़े हैं और ट्रेनों में खतरनाक तरीके से स्टंट करते दिख रहे हैं. फेसबुक पोस्ट पर कैप्शन भी दिया गया है कि 'ये है जैसे कि हम हैं, ये है जैसे कि हम रहेगे'.

जब पचईअप्पा कॉलेज के छात्रों से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बस पर चढ़ते हुए छात्रों का वीडियो देखकर कहा कि जब 'बस डे' मनाया जाता है तो ऐसा अक्सर होता है.

बता दें मुंबई की लोकल ट्रेनों में भी स्टंट करते लड़कों के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. ऐसे खतरनाक स्टंट के दौरान कई लड़कों की जान भी जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement