दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. आए दिन चेन स्नेचिंग और पर्स स्नेचिंग की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला कड़कड़डूमा चौक का है. जहां बाइक सवार दो बदमाश ऑफिस से घर लौट रहीं एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए.
लूट की यह वारदात बीती शाम 39 वर्षीय रेखा के साथ हुई. दरअसल रेखा कड़कड़डूमा के डीडीए फ्लैट में परिवार संग रहती हैं. वह द्वारका में प्राइवेट नौकरी करती हैं. बीती शाम वह ऑफिस से घर लौट रही थीं.
शाम के करीब 6 बजे रेखा कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन से निकलकर पैदल घर की ओर जा रही थीं. तभी कड़कड़डूमा चौक पर बाइक सवार दो युवक उनके पास आए और उनके हाथ से पर्स छीनकर क्रॉस रीवर मॉल की तरफ भाग गए.
रेखा के पर्स में एटीएम, सीजीएचएस कार्ड, मोबाइल फोन, कुछ सौ रुपये और अन्य सामान था. घटना के वक्त महिला ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. इस संबंध में आनंद विहार पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज किया गया है.