हरियाणा के जींद जिले के सफीदो में एक नवविवाहिता के गोत्र को लेकर उसका और उसके पति का दांपत्य जीवन विवाद में फंस गया. उनके के गोत्र को लेकर पड़ोसी ने दी जान से मारने की धमकी दी है. उनकी शादी के तुरंत बाद ही यह विवाद पैदा हो गया, जिसके बाद विवाहिता ने सफीदो पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित युवती सुषमा रानी पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि अभी 2 दिन पहले ही 15 मई को उसकी शादी उरलाना खुर्द पानीपत में कुलदीप के साथ हुई थी. वह लांग्यान गोत्र से संबंध रखती है. जिस घर में उसकी शादी हुई है, उनके पड़ोस में भी कोई लांग्यान गोत्र का परिवार रहता है. गोत्र एक होने से वो विरोध कर रहे हैं.
युवती का कहना है कि शादी के दिन से लेकर पड़ोसी परिवार आज तक इस शादी का विरोध कर रहा है. इस गोत्र विवाद को उनके सफीदो में उसके घर पर पंचायत भी हुई. पंचायत में ऐसे ही एक पुराने मामले की रोशनी में कहा गया कि यह रिश्ता हो सकता है, लेकिन पड़ोसी परिवार पंचायत की बात भी मानने को तैयार नहीं है.
उन्होंने धमकी दी है कि या तो यह रिश्ता खत्म कर दिया जाए अन्यथा वे लड़का और लड़की दोनों को खत्म कर देंगे. धमकी देने के बाद लड़की अपने परिजनों के साथ सफीदो थाना पहुंची और अपनी शिकायत दी. इस धमकी के बाद उसे, उसके पति ओैर पूरे ससुराल पक्ष को जान का खतरा पैदा हो गया है. उसने कार्रवाई की मांग की है.