मध्य प्रदेश में एक युवती ने गांव के लड़कों की छेड़छाड़ से तंग आकर तालाब में कूदकर जान दे दी. यह घटना दमोह जिले के लिधौरा गांव की है. मामले में लड़की ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली.
आरोप है कि युवती के साथ गांव के मनचले लड़कों ने कई बार उत्पीड़न किया. जिससे तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा, 'एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान लिए जा चुके हैं. मामले की जांच जारी है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.'
MP: A girl allegedly committed suicide by jumping into a pond in Damoh dist's Lidhora village after she was molested on multiple occasions by some youth of her village.Police say "FIR registered.Statements of her relatives will be taken&based on facts,action will be taken."(6.12) pic.twitter.com/ImVAMtzymB
— ANI (@ANI) December 6, 2019
दिल्ली में संदिग्ध हालत में मौत का मामला
हाल ही में पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में 16 साल की किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया था. लड़की का मंगेतर जब लड़की से मिलने गया तब उसे लड़की पंखे में फंदे पर लटकी हुई मिली. लड़की के मंगेतर के मुताबिक देर रात उन दोनों का किसी बात पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद आज वो उससे मिलने आया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.