हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में सोनाली फोगाट ने अपनी बहन और जीजा के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
सोनाली फोगाट ने अपनी बहन और जीजा पर मारपीट व धमकी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
Haryana: BJP leader & TikTok star, Sonali Phogat filed a complaint against her sister & brother-in-law for allegedly assaulting and giving her death threats. Police says,"We have registered a case against the accused. They will be arrested soon." (30.10) pic.twitter.com/x4aau6JdYl
— ANI (@ANI) October 30, 2019
क्या है पूरा मामला?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फोगाट ने आरोप लगाया कि हरियाणा के फतेहाबाद में भूंथन कलां गांव में उनके साथ 28 अक्टूबर की शाम को उसके साथ मारपीट की घटना हुई. फतेहाबाद के सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रह्लाद ने बताया कि सोनाली फोगाट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ मुद्दों पर बहस के बाद उनकी बहन रूकेश और जीजा अमन ने उनके साथ मारपीट की और धमकाया.
उन्होंने कहा, शिकायत के आधार पर उनकी बहन और जीजा के खिलाफ सामान्य मारपीट और धमकी का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट को हराया है.