scorecardresearch
 

लातूर सुसाइड केस: पीड़ित पर हमला करने और उसे पाकिस्तानी कहने वाला आरोपी अब भी फरार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा, 'हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए टीमें भेजी हैं.'

Advertisement
X
मृतक की पत्नी ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है
मृतक की पत्नी ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है

Latur Victim Suicide Accused Absconding Search: महाराष्ट्र के लातूर शहर में एक शख्स को 'पाकिस्तानी' कहने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी शख्स अभी तक फरार चल रहा है. अब पुलिस ने उसे तलाश करने के लिए कई टीमें गठित की हैं. आरोपी ने पीड़ित को पाकिस्तानी कहते हुए उसके साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद पीड़ित ने खुदकुशी कर ली. इस मामले में स्थानीय पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

मध्य महाराष्ट्र के लातूर शहर के निवासी आमिर गफूर पठान (30) ने प्रताड़ना से तंग आकर 4 मई की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पीड़ित की पत्नी ने दावा किया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने घटना से एक दिन पहले उन पर 'पाकिस्तानी' होने का आरोप लगाया था और उनके साथ मारपीट की थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा, 'हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए टीमें भेजी हैं.' 

पीड़ित शख्स की पत्नी समरीन आमिर पठान पड़ोसी शहर धाराशिव में एक निजी बैंक में डिप्टी मैनेजर के रूप में काम करती है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि शाम को जब वह बस से लौटती थी तो वह उसे स्कूटर पर ले आने आते थे.

Advertisement

समरीन ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा, 3 मई को जब वह लातूर शहर में उतरीं और अपने पति को फोन किया, तो उसने आमिर गफूर पठान को किसी से विनती करते हुए सुना, वे दूसरे व्यक्ति से उन्हें न मारने के लिए कह रहे थे. बाद में, उसने आमिर को संविधान चौक पर फटी हुई शर्ट के साथ पाया. 

समरीन के मुताबिक, उस वक्त आमिर ने अपनी पत्नी समरीन को बताया था कि जब वह उसका इंतजार कर रहा था, तो एक अज्ञात व्यक्ति कार से उतरा, उस पर कश्मीर और पाकिस्तान से होने का आरोप लगाया और उसके साथ मारपीट की. 

समरीन ने आगे दावा किया कि हमलावर ने खुद एक पत्रकार होने का दावा किया और उसके पति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, और उसे पाकिस्तानी नागरिक बताया. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement