Telangana Tejeshwar Murder Case: पिछले कुछ दिनों से देश में अगर जुर्म की किसी कहानी का सबसे ज्यादा जिक्र हो रहा है, तो वो है राजा रघुवंशी मर्डर केस. जिसमें नई नवेली दुल्हन ने ही महज 12 दिनों में अपने पति को मौत की नींद सुला दिया. इस कत्ल की साजिश जितनी खौफनाक है, उतनी ही उलझी हुई भी है. शिलांग पुलिस लगातार इस पहेली को सुलझाने में जुटी है. लेकिन आज जिस वारदात के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो सोनम की साजिश नहीं, बल्कि उससे बढ़कर खौफनाक कहानी है. मामला है तेलंगाना के कुरनूल का.
पत्नी और सास की खूनी साजिश
जहां रिश्तों के नाम पर इतना बड़ा धोखा हुआ, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए. ये कहानी एक नवविवाहिता, उसकी मां और एक बैंक कर्मचारी के खौफनाक रिश्तों और षड्यंत्र की है. इस केस में एक बेकसूर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, वो भी उसकी शादी के एक महीने के अंदर. और इस खूनी साजिश को रचने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी नई नवेली पत्नी और सास थीं.
लालच, हवस और धोखा
इस खूनी वारदात के पीछे सिर्फ एक ही मकसद था – लालच, हवस और धोखे से भरा रिश्ता, जिसके लिए एक मासूम नौजवान की जान ले ली गई. इस कहानी में जो सबसे चौंकाने वाली बात है, वो ये कि मां-बेटी दोनों के एक ही शख्स से अवैध संबंध थे. और वो शख्स अब फरार है.
13 फरवरी को तय हुआ था रिश्ता
इस कहानी की शुरुआत होती है साल 2024 की शुरुआत से. कुरनूल जिले के तेजेश्वर नामक युवक की शादी तय होती है ऐश्वर्या नाम की लड़की से. 13 फरवरी 2025 को दोनों परिवारों ने मिलकर रिश्ता पक्का किया और 18 मई को शादी की तारीख भी तय हो गई. लेकिन किसे पता था कि ये रिश्ता एक खूनी अंजाम की तरफ बढ़ रहा है.
अचानक घर से गायब हो गई थी ऐश्वर्या
शादी से ठीक 5 दिन पहले, यानी 13 मई को ऐश्वर्या अचानक गायब हो जाती है. पूरे परिवार में हड़कंप मच जाता है. कोई कहता है वो परेशान थी, कोई कहता है दहेज का मामला है, लेकिन धीरे-धीरे अफवाहें तेज होने लगती हैं कि ऐश्वर्या किसी और के साथ भाग गई है. कुछ लोगों ने दावा किया कि उसे कुरनूल के एक बैंक कर्मचारी के साथ देखा गया था.
16 मई को वापस लौटी थी ऐश्वर्या
इस मालले को लेकर पुलिस में शिकायत होने वाली ही थी कि 16 मई को अचानक ऐश्वर्या वापस लौट आती है. उसने बताया कि वो अपनी मां पर पड़ने वाले दहेज के दबाव से परेशान थी, इसलिए कुछ दिनों के लिए एक दोस्त के घर चली गई थी. उसने सबसे माफी मांगी, कहा कि वो अब सब ठीक करना चाहती है और तेजेश्वर से शादी करना चाहती है.
धूमधाम से हुई थी शादी
ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को रोते हुए भरोसा दिलाया कि वह उससे सच्चा प्यार करती है और अब जीवनभर उसी के साथ रहना चाहती है. तेजेश्वर ने उसकी बात सुनी और सब भुलाकर उसे अपनाने का फैसला कर लिया. दोनों परिवारों ने कुछ संकोच के बाद आखिरकार 18 मई 2025 को उनकी शादी करा दी. शादी पूरे रीति रिवाज और धूमधाम हुई.
तेजेश्वर से बात तक नहीं करती थी ऐश्वर्या
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि असली कहानी तो अब शुरू हो रही थी. शादी के दूसरे ही दिन से ऐश्वर्या का व्यवहार बदल गया. तेजेश्वर ने महसूस किया कि उसकी पत्नी दिनभर मोबाइल फोन पर व्यस्त रहती है, वह उससे बात तक नहीं करती थी. जब उसने सवाल पूछे, तो ऐश्वर्या ने टालमटोल शुरू कर दी. तेजेश्वर ने ये सब बातें अपने परिवार से भी साझा कीं.
17 जून को लापता हो गया था तेजेश्वर
लेकिन सबने यही समझा कि नई शादी है, थोड़ा वक्त लग सकता है. तेजेश्वर भी चुप रहा, लेकिन वो अंदर से टूटने लगा. फिर आया 17 जून का दिन. तेजेश्वर सुबह घर से निकला और उसके बाद कभी वापस नहीं लौटा. पूरे परिवार के लोग घबराहट में थे कि आखिर क्या हुआ? तेजेश्वर की तलाश शुरू हुई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. तब उसके भाई ने कुरनूल पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.
सीडीआर ने खोला राज
पुलिस ने पूरी कहानी सुनने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी. पहले तो किसी सामान्य केस की तरह इस मामले की जांच हुई, लेकिन फिर पुलिस ने तेजेश्वर की पत्नी ऐश्वर्या की सीडीआर यानी कॉल रिकॉर्ड निकलवाए – और यहीं से शुरू हुआ चौंकाने वाला सिलसिला.
शादी के बाद भी प्रेमी से 2000 बार की बात
दरअसल, सीडीआर से पुलिस को पता चला कि ऐश्वर्या शादी के बाद भी लगातार उसी बैंक कर्मचारी से बात कर रही थी, जिसके साथ वो शादी से पहले गायब हुई थी. कॉल डिटेल रिकॉर्ड से ये सामने आया कि ऐश्वर्या ने उसकी शादी हो जाने के बाद भी उस बैंककर्मी से 2,000 से ज्यादा बार बात की थी. जब ऐश्वर्या से पुलिस ने इस बाबत पूछताछ की, तो पहले वो मुकर गई.
सबूत देख टूटी मां-बेटी
लेकिन जब पुलिस ने सबूत सामने रखे गए, तो ऐश्वर्या ने और उसकी मां सुजाता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि वे दोनों ही यानी मां और बेटी एक ही शख्स मतलब उस बैंक कर्मचारी के साथ प्रेम संबंध में थीं. सुजाता काफी वक्त से उस शख्स के साथ रिलेशन में थी, और बाद में उसकी बेटी ऐश्वर्या भी उसके नजदीक आ गई थी.
तेजेश्वर की संपत्ति हथियाना चाहती थी पत्नी
मगर जब ऐश्वर्या की शादी तय हुई, तो तीनों को डर हुआ कि तेजेश्वर उनके रास्ते का कांटा बन जाएगा. ऐश्वर्या को अपने नए पति से कोई लगाव नहीं था. उसे बस उस बैंककर्मी के साथ रहना था और तेजेश्वर की संपत्ति भी हथियानी थी. पुलिस को शक है कि तेजेश्वर ने जब ऐश्वर्या को उस शख्स से बात करने से रोका, तो तभी उसकी हत्या की साजिश रची गई.
ऐसे हुआ तेजेश्वर का कत्ल
पुलिस की जांच में ये भी सामने आया कि बैंक कर्मचारी ने पेशेवर हत्यारों को सुपारी दी और यहां तक कि अपना ड्राइवर भी उनके साथ भेजा. 17 जून को तेजेश्वर को जमीन का सर्वे करवाने के नाम पर बुलाया गया. उसे एक गाड़ी में बैठाया गया. जैसे ही वो अंदर बैठा, हत्यारों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया और मौके पर ही बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया गया. हत्या के बाद उसकी लाश पन्याम के पास सुनसान जगह पर फेंक दी गई.
इस मामले में पुलिस ने कई जगह छापे मारे और ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उन दोनों का प्रेमी वो बैंक कर्मचारी और हत्या में शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है और मोबाइल लोकेशन से उनकी गतिविधियों को ट्रैक कर रही है.
तेजेश्वर की हत्या ने कुरनूल को हिला दिया है. लोग अब सवाल पूछ रहे हैं कि कैसे मां-बेटी ने मिलकर इतना खौफनाक प्लान बना डाला. कैसे मां-बेटी ने एक ही मर्द के लिए रिश्तों की सारी हदें पार कर दी? पुलिस का कहना है कि इस केस की पूरी परतें अभी खुलनी बाकी हैं. शक है कि इसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
(कुरनूल से अब्दुल बशीर का इनपुट)