scorecardresearch
 

ऐश्वर्या गौड़ा धोखाधड़ी मामले में उपमुख्यमंत्री के भाई डीके सुरेश से ED ने की पूछताछ, PMLA से जुड़ा है केस

कर्नाटक के इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर सूत्रों ने बताया कि पूर्व सांसद सुरेश को 19 जून को पेश होने और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
ED ने धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में डीके सुरेश को तलब किया
ED ने धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में डीके सुरेश को तलब किया

Karnataka Aishwarya Gowda Fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के छोटे भाई कांग्रेस नेता डी के सुरेश को एक स्थानीय महिला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़े कथित धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि पूर्व सांसद सुरेश को 19 जून को पेश होने और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. संघीय जांच एजेंसी ने 33 वर्षीय स्थानीय महिला ऐश्वर्या गौड़ा को अप्रैल में उसके और कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी के खिलाफ छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था.

ईडी ने तब एक बयान में कहा था कि महिला ने कई हाई-प्रोफाइल राजनेताओं के साथ निकटता का दावा किया और लोगों को सोना, नकदी और बैंक जमा पर उच्च रिटर्न का वादा करके धोखा दिया.

महिला पर आरोप है कि उसने सुरेश के नाम का इस्तेमाल किया और उसकी बहन होने का दावा किया. सुरेश ने बेंगलुरु पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है.

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि ईडी ने जांच के तहत कुलकर्णी का बयान दर्ज किया है. गौड़ा और उनके पति हरीश केएन के अलावा अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कर्नाटक के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज की गई विभिन्न एफआईआर से जुड़ा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement