scorecardresearch
 

महिला की हत्या कर ट्रॉली बैग में भरकर ठिकाने लगाई थी लाश, 25 हजार के इनामी आरोपी गिरफ्तार

पांच दिन पहले फरीदाबाद रोड पर एक ट्रॉली बैग में भरी हुई महिला की लाश मिली थी. उस महिला की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने महिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
पुलिस ने लाश की शिनाख्त होने के बाद मामले का खुलासा किया
पुलिस ने लाश की शिनाख्त होने के बाद मामले का खुलासा किया

Gurugram Woman Murder: हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाश को ट्रॉली बैग में डालकर ठिकाने लगाने वाले दो आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की जानकारी देने पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. 

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पांच दिन पहले फरीदाबाद रोड पर एक ट्रॉली बैग में भरी हुई महिला की लाश मिली थी. उस महिला की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने महिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी.

जिले के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि महिला की खून से सनी लाश 3 मई की सुबह फरीदाबाद रोड पर एक स्कूल के पास मिली थी. उस समय महिला की पहचान नहीं हो पाई थी और गुरुग्राम पुलिस ने उसकी पहचान बताने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.  उन्होंने बताया कि सुशांत लोक थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 40 क्राइम यूनिट की एक टीम ने जांच के दौरान बुधवार रात को उसी इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में महिला की पहचान 33 वर्षीय परवीन उर्फ ​​रिया के रूप में हुई, जो पश्चिम बंगाल के तिलजला के परकसरकस गांव की रहने वाली थी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वह गुरुग्राम के नाथूपुर गांव में रह रही थी. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले दिनेश कुमार (22) के रूप में हुई है, जो एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला विप्लव विश्वास (26) निजी ड्राइवर के तौर पर काम करता है. 

पुलिस ने बताया कि दोनों लोग सिकंदरपुर गांव में रह रहे थे. पूछताछ के दौरान दिनेश ने खुलासा किया कि वह 3 मई को सुबह करीब 2 बजे सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास महिला से मिला था और उसे सिकंदरपुर में अपने किराए के मकान में ले गया. पुलिस ने बताया कि वहां दोनों ने शराब पी और वित्तीय मामले को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, 'दिनेश ने अपने हाथों से महिला की नाक और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. सुबह उसने शव को एक काले ट्रॉली बैग में रखा और विप्लव की मदद से उसे मोटरसाइकिल पर ले जाकर फरीदाबाद रोड पर सेक्टर 44 के पास फेंक दिया.' पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement