बेंगलुरु में मौजूद एक शराब की दुकान में हथियारबंद चोर ने सेंध लगा दी. आरोपी चोर चौकीदार की मौजूदगी में दुकान के अंदर जा घुसा और वहां रखी नकदी लेकर फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी चोर की तलाश में जुटी है.
यह घटना बेंगलुरु के सुब्रमण्यनगर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत गायत्री नगर रोड पर मौजूद जियोमेट्री ब्रूअरी एंड किचन में सुबह 3.30 से 4 बजे के बीच हुई. पुलिस के अनुसार, संदिग्ध चोर पिछले दरवाजे से अंदर दाखिल हुआ और लगभग 50,000 से 60,000 रुपये की नकदी चुरा ली.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सैदुलु अदावथ ने पीटीआई को बताया कि चौकीदार ने शिकायत देकर बताया कि एक चोर हथियार लेकर अंदर घुसा, और उसे देखते ही उसने दरवाजा बंद कर दिया और सुबह 4:30-5 बजे पुलिस को सूचित किया.
डीसीपी के मुताबिक, हालांकि पुलिस सत्यापन में पता चला कि चोर अंदर नहीं था, और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे. हो सकता है कि कोई व्यक्ति चोरी करने आया हो और प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चोरी हुई है. एफआईआर के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
DCP ने सुरक्षा गार्ड के हवाले से कहा कि चोर के पास हथियार था, जिसकी जांच की जानी चाहिए. यह सच है कि चोर ने सेंध लगाई, लेकिन उसके हाथ में पिस्तौल थी, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. चौकीदार ने संदिग्ध को दूर से देखा था, उसने नकाब पहना हुआ था. चोर के पास हथियार होने की बात उसकी गलतफहमी हो सकती है. इसकी जांच की जाएगी.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सैदुलु अदावथ ने बताया कि पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली गई, लेकिन चोर नहीं मिला. पुलिस को शक है कि वह रात में बाथरूम या किचन से भाग गया होगा. शराब की दुकान रात 1.30 बजे बंद हो गई थी और बताया जा रहा है कि चोर पीछे से इमरजेंसी गेट से घुसा था, जबकि चौकीदार सामने था. कुछ शोर सुनकर वह अंदर गया और चोर को देखा.
डीसीपी ने कहा कि चौकीदार को नहीं पता कि चोर कैसे और कब बाहर निकला. डीसीपी ने कहा कि केवल एक व्यक्ति आया था और कैश काउंटर टूटा हुआ मिला. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करेंगे और इसकी जांच करेंगे.