कई घंटों बाद बहू ने अपने परिजनों को सूचित किया और 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया, तब जाकर उसे बंद कमरे से निकाला गया. घटना का शोर चारों तरफ न फैले, इसके लिए परिवार वालों ने इस घटना को दबाने का भी प्रयास किया पर बहू ने किसी की एक न सुनी. वह पुलिस के पास पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दुष्कर्मी ससुर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.