राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस की SIT ने प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है. उसने सोनम रघुवंशी का काला बैग गायब कर दिया है. जिसमें कैश, ज्वेलरी, कपड़े और एक देसी पिस्टल थी. यही वजह है कि वो बैग एक अहम सबूत के तौर पर देखा जा रहा है. सवाल है कि शिलोम ने किसके कहने पर बैग को गायब किया? देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.