राजा की हत्या करने के बाद सोनम कुछ दिन इंदौर के एक फ्लैट में छिपकर रही थी. वहीं से उसका एक काला बैग गायब हो गया. माना जा रहा है कि उस बैग में हत्या से जुड़े अहम सबूत थे. क्या सोनम ने उस बैग को ठिकाने लगाने की प्लानिंग पहले से की थी? देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.