गोरखपुर मंदिर अटैक का हनी ट्रैप कनेक्शन सामने आया है जो हमले को सीधे आतंकी गुट ISIS से जोड़ता है. पूछताछ में मुर्तजा अब्बासी ने खुद माना कि हनीट्रैप में फंस गया था. लड़की ISIS कैंप में थी. अब जांच एजेंसी जानना चाह रही है कि कहीं गोरखपुर मंदिर पर हमले के पीछे ISIS का ब्रैनवॉश तो काम नहीं किय़ा. मुर्तजा के मुताबिक चैट के दौरान वो एक लड़की के संपर्क में आया जो ISIS कैंप में फंसी थी. बातों ही बातों वो लड़की के करीब आ गया. लड़की ने भारत आकर मिलने का वादा किया. लड़की ने अपनी हालात बुरी बताई, मदद भी मांगी. लड़की के झांसे में आकर मुर्तजा ने 3 बार पैसे भी भेजे. इसी लड़की ने मुर्तजा का ऐसा ब्रेनवॉश किया कि वो आतंकी की राह पर चल पड़ा. देखें वीडियो.
A man named Murtaza Ahmad Abbasi attacked security personnel stationed at the Gorakhnath temple in Uttar Pradesh's Gorakhpur on Sunday night. In this case now there is a new ISIS turn. Watch this video to know more.