scorecardresearch
 

बेंगलुरु में नशे में धुत युवकों ने महिला से की छेड़छाड़, घटना का वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार

देश की टेक सिटी बेंगलुरु में दिनदहाड़े एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. बेंगलुरु के अनेकल तालुक के माइलसंद्रा रोड पर रविवार शाम करीब 5 बजे नशे में धुत चार युवकों ने 25 वर्षीय महिला से सरेआम छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी.

Advertisement
X
बेंगलुरु में दिनदहाड़े एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है.
बेंगलुरु में दिनदहाड़े एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है.

देश की टेक सिटी बेंगलुरु में दिनदहाड़े एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. बेंगलुरु के अनेकल तालुक के माइलसंद्रा रोड पर रविवार शाम करीब 5 बजे नशे में धुत चार युवकों ने 25 वर्षीय महिला से सरेआम छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वो पास की एक दुकान पर जरूरी सामान खरीदने जा रही थी. तभी येल्लम्मा लेआउट के पास कुछ लोग आपस में झगड़ते दिखे. उन लोगों की नजर उस पर पड़ी और बिना किसी उकसावे के उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी गई. उसने बताया कि चारों युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ जबरदस्ती छूने की कोशिश शुरू कर दिया.

आरोपियों ने पीड़िता के खिलाफ अपशब्दों और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया. उसे धक्का देने लगे. महिला ने खुद को बचाने के लिए एक आरोपी को थप्पड़ भी मारा. इस बीच, उसने अपने जिम ट्रेनर को फोन कर मदद के लिए बुलाया, जो कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गया. वो किसी तरह पीड़ित महिला को सुरक्षित ले गया. इतना ही नहीं उसने हमलावरों में से एक की जमकर पिटाई भी कर दी. 

Advertisement

इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तीन फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. इसी बीच एक आरोपी ने महिला और जिम ट्रेनर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. दोनों शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

बन्नेरघट्टा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (शील भंग करने के इरादे से हमला), धारा 351 (आपराधिक धमकी), धारा 352 (गैर-उकसावे के बावजूद हमला) और धारा 126 (गलत तरीके से रोकना) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement