scorecardresearch
 

एक जान की कीमत 500 रुपये... लोन नहीं लौटाया तो पड़ोसी को पीट-पीटकर मार डाला

पश्चिम बंगाल के मालदा में लोन के 500 रुपये न लौटाने पर एक शख्स ने अपने ही पड़ोसी की हत्या कर डाली. उसने बांस के डंडे से पड़ोसी के सिर पर हमला किया. इससे पड़ोसी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
500 रुपये के लिए कर दी पड़ोसी की हत्या.
500 रुपये के लिए कर दी पड़ोसी की हत्या.

पश्चिम बंगाल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां लोन के 500 रुपये न लौटाने पर एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. उसके पड़ोसी ने उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. मामला मालदा जिले के बामंगोला थाना क्षेत्र के गंगाप्रसाद कॉलोनी का है.

जानकारी के मुताबिक, 40 साल के बनमाली प्रमाणिक ने अपने पड़ोसी प्रफुल्ला रॉय से 500 रुपये उधार लिए थे. किसी कारणवश वह रुपये नहीं लौटा पा रहा था. इसके लिए कई बार प्रफुल्ला ने उसे खरी खोटी भी सुनाई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार को एक बार फिर प्रफुल्ला ने बनमाली से पैसे मांगे.

इस पर बनमाली ने कहा कि उसके पास अभी पैसे हैं नहीं. लेकिन वह जल्द ही उसे उसके पैसे लौटा देगा. इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बाद में प्रफुल्ला वहां से चला गया. फिर जब बनमाली चाय की दुकान पर बैठा था तो पीछे से आकर प्रफुल्ला ने उस पर बांस के डंडे से हमला करना शुरू कर दिया.

बनमाली के सिर पर इस कारण गहरी चोट लग गई. वह जैसे-तैसे घर पहुंचा. फिर वहां उसने उल्टियां करना शुरू कर दिया. बनमाली के भाई अजय ने बताया कि वे लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने बनमाली को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी प्रफुल्ला रॉय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

(मालदा से दिपानिता दास की रिपोर्ट)
(इनपुट: मिल्टन पॉल)

 

Advertisement
Advertisement