उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को एक किसान की लाश उसके खेत में मिली तो हड़कंप मच गया. उसके जिस्म पर गोलियों के निशान मिले हैं. जिसके बाद यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझता नजर आ रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) जयवीर सिंह ने पीटीआई को बताया कि 38 वर्षीय किसान नरेंद्र की लाश उसके खेत में मिली. लाश पर गोली लगने के निशान भी मिले हैं. एसएचओ ने बताया कि लाश के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है.
एसएचओ जयवीर सिंह ने बताया कि अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. उन्होंने कहा कि नरेंद्र दिन में पहले अपने खेतों में गया था और बाद में उसका शव गोली लगने के निशान के साथ मिला.
एसएचओ ने कहा कि नरेंद्र की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.