राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से बुकिंग लेकर निकले एक टैक्सी ड्राइवर की रूट को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय इसराफिल के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 23 वर्षीय आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी है.
घटना 15 मई को तब सामने आई जब पुलिस को सावड़ा गांव के पास एक खेत में खून से सनी कार और एक शव पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो खेत से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति का शव मिला जिसके सिर, हाथ और पीठ पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) अमित गोयल ने बताया, "मौके पर पहुंचने पर पुलिस को हरियाणा नंबर की खून से सनी कार और करीब 50 मीटर दूर खेतों में एक पुरुष का शव पड़ा मिला."
यह भी पढ़ें: पत्नी का मर्डर किया और जलाकर आंगन में गाड़ दी लाश, थाने में बोला- बीवी लापता है
रूट को लेकर हुआ था झगड़ा
डीसीपी अमित गोयल के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी रोहित ने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से हरियाणा के निजामपुर गांव तक की टैक्सी बुक की थी. रास्ते में दोनों के बीच रूट को लेकर विवाद हुआ और नशे में धुत रोहित ने इसराफिल पर चाकू से हमला कर दिया. हत्या के बाद आरोपी ने शव को खेत में फेंक दिया और फरार हो गया.
ऐप बेस्ड बुकिंग से आरोपी तक पहुंची पुलिस
इसके बाद कंझावला पुलिस स्टेशन में बीएनएस की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने टैक्सी की ऐप बुकिंग की जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान की और झज्जर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
रोहित ने पुलिस को बताया कि उसने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से हरियाणा के निजामपुर गांव के लिए इसराफिल की कैब बुक की थी. यात्रा के दौरान, कथित तौर पर उसका ड्राइवर से रूट को लेकर झगड़ा हो गया और नशे की हालत में उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया. डीसीपी ने बताया कि इसराफिल को चाकू मारने के बाद रोहित ने शव को कार से बाहर निकाला और खेतों में छोड़कर मौके से भाग गया.
यह भी पढ़ें: MP: पत्नी ने किरायेदार महिला और उसके बॉयफ्रेंड से करवाया पति का मर्डर, 5 घंटे डेडबॉडी के पास बैठी रही
पुलिस ने वाहन बरामद कर लिया है और जांच कर रही है कि हत्या पूर्व नियोजित थी या केवल झगड़े के कारण हुई. अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है.