महाराष्ट्र के जलगांव में एक सेवानिवृत्त सीआरपीएफ अधिकारी ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस जानलेवा हमले में दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस मामले में ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. यह घटना शनिवार रात चोपड़ा तहसील में एक शादी समारोह के दौरान हुई. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेवानिवृत्त सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर किरण मंगले (50) ने अपनी बेटी तृप्ति की अपनी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर . उसके पति अविनाश वाघ को गंभीर रूप से घायल कर दिया. दंपति की शादी एक साल पहले ही हुई थी. वे पुणे में रह रहे थे. वे यहां एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए थे.
उन्होंने बताया कि जब आरोपी को पता चला कि उसकी बेटी और दामाद शादी समारोह में मौजूद हैं, तो वह विवाह स्थल पर पहुंचा. गोलीबारी के बाद आसपास के लोगों ने उसको पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बताते चलें कि इसी तरह की एक घटना तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में सामने आई थी. यहां पहले एक युवती की मौत को घटना करार दिया गया था, लेकिन जब जांच हुई तो यह ऑनर किलिंग का मामला निकला. दरअसल, 22 वर्षीय विद्या की मौत को हादसे के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन प्रेमी के शक जताने के बाद जांच शुरू की गई.
इस दौरान चौंकाने वाला सच सामने आया. 22 साल की विद्या तिरुप्पुर के पारुवई गांव की रहने वाली थी. वह कोयंबटूर के सरकारी कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही थी. उसकी उसके घर में अचानक मौत हो गई. परिवार ने दावा किया कि जब उसके माता-पिता मंदिर गए हुए थे, तब एक भारी अलमारी गिरने से उसकी मौत हो गई.
परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. विद्या का प्रेमी वेनमणि उसी के कॉलेज में पढ़ता था, उसे विद्या की मौत पर संदेह हुआ. उसे शक था कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि कोई साजिश हो सकती है. उसने तुरंत कामनायकनपलयम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.