scorecardresearch
 

फर्जी डॉक्टर बन महिला मरीजों को करता था बैड टच, पोल खुली तो पहुंच गया थाने

MP News: एक शख्स पिछले दो दिनों से शाजापुर जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड में घुसकर खुद को डॉक्टर बताते हुए महिलाओं और बालिकाओं से छेड़खानी करता था. उनके हाथ पकड़ता था. शक होने पर आरोपी पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आया फर्जी डॉक्टर.
पुलिस की गिरफ्त में आया फर्जी डॉक्टर.

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय पर भीमराव अंबेडकर ट्रामा सेंटर जिला चिकित्सालय में अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रही हैं. बुधवार सुबह एक ऐसा ही मामला देखने को मिला. है. यहां एक शख्स पिछले दो दिनों से अस्पताल के महिला वार्ड में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर खुद को जिला चिकित्सालय का डॉक्टर बताता और उन्हें टच करता था. आरोपी को अब कुछ युवकों ने पड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. इस दौरान फर्जी डॉक्टर की वार्ड में मौजूद लोगों से बहसबाजी भी हुई. जिसको लेकर उसके साथ मारपीट होने की भी सूचना मिल रही है.

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, एक शख्स पिछले दो दिनों से जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड में घुसकर खुद को डॉक्टर बताते हुए महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़खानी करता था. उनके हाथ पकड़ता था. एक बालिका ने बैड टच का विरोध भी किया था. 

आरोपी शख्स बालिकाओं व महिलाओं से उनके कागज और मेडिसिन चेक करवाने की बात करते हुए खुद को डॉक्टर बताता था. एक महिला पेशेंट के अटेंडर ने पूछताछ की तो उसने खुद को जिला चिकित्सालय का डॉक्टर बताया. 

महिला मरीज के अटेंडर ने नीचे जाकर गार्ड और अन्य स्टाफ से बात की तो पता चला कि इस तरह का कोई डॉक्टर यहां नहीं है. उसे पकड़कर लाइए. तब उक्त फर्जी डॉक्टर को मरीज के अटेंडर पकड़कर ले आए. इस दौरान उनके साथ झूमाझटकी भी हुई. फर्जी डॉक्टर की शर्ट भी फट गई. बाद में स्टाफ ने बीएमओ सचिन नायक को मामले से अवगत कराया. 

Advertisement

BMO ने जिला चिकित्सालय फर्जी डॉक्टर को चौकी इंचार्ज के सुपुर्द किया गया है. फर्जी डॉक्टर को देखकर यही लग रहा है कि उसके साथ जिला चिकित्सालय में मारपीट भी हुई है. फिलहाल पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को अपनी गिरफ्त में लेकर मामले को जांच में लिया है.

डॉक्टर सचिन नायक का कहना है कि अस्पताल में घूमने वाला आदमी मानसिक रूप से ठीक नहीं है. पुलिस भी उस आदमी के मानसिक बीमार होने की बात कह रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement