ओडिशा वन विभाग के अधिकारियों ने सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान में जंगली जानवरों का शिकार करने की कोशिश कर रहे तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कई देशी बंदूकें जब्त की गई हैं.
ओडिशा के वन विभाग के अधिकारियों ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि तीनों हथियारबंद शिकारी जंगल में जानवरों का शिकार करने की कोशिश करते पाए गए, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को गिरफ्तार किए गए शिकारियों को बारीपदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया गया.
सीजेएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम, 1959 का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मयूरभंज जिले के रहने वाले हैं.