कर्नाटक के उडुपी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 27 साल की महिला की उसके पति ने मोबाइल फोन इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी. यह घटना ब्रह्मावर के कोलंबे गांव में 19 जून की रात को घटी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की पहचान रेखा के रूप में हुई है, जो एक पेट्रोल पंप में कर्मचारी थी. वहीं, आरोपी पति का नाम गणेश पूजारी (42) है, जो पेशे से एक पेंटर है. दंपति की शादी को आठ वर्ष हो चुके थे और उनके दो बच्चे भी हैं.
पुलिस के अनुसार, 19 जून की रात गणेश पूजारी शराब के नशे में घर लौटा. इसके बाद उसका पत्नी रेखा से मोबाइल फोन इस्तेमाल को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि रात करीब 11:30 बजे आरोपी ने घर में रखे धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया. रेखा को गहरी चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि शराब के नशे ने इस घरेलू झगड़े को और भी उग्र बना दिया था. हालांकि पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है. इस घटना से स्थानीय इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं मृतका के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.