scorecardresearch
 

शादी का वादा कर महिला से बार-बार बलात्कार... दुबई भागने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने धर दबोचा

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां इंस्टाग्राम फ्रेंड ने एक महिला को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण किया. जब पीड़िता ने दबाव बनाया तो वह विदेश भागने की तैयारी करने लगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां इंस्टाग्राम फ्रेंड ने एक महिला को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण किया. जब पीड़िता ने दबाव बनाया तो वह विदेश भागने की तैयारी करने लगा. इसी बीच शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

जानकारी के मुताबिक, ये घटना ठाणे जिले के भिवंडी इलाके की है. आरोपी की पहचान अशरफ अफसर चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह चुपचाप विदेश भागने की फिराक में था. 2 जुलाई को कल्याण की रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने कोनगांव पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.

पीड़िता का आरोप है कि पिछले साल उसकी अशरफ से इंस्टाग्राम पर जान-पहचान हुई थी. बातचीत दोस्ती में बदली और फिर अशरफ ने शादी का वादा किया. जुलाई 2023 से जून 2024 के बीच आरोपी ने महिला से अलग-अलग जगहों पर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. शुरुआत में सब कुछ भरोसे पर टिका था, लेकिन जल्द ही महिला को शक हुआ कि उसके साथ धोखा हो रहा है.

पीड़िता ने बताया कि पहले पति की मौत स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते हो गई थी. इसके बाद उसने राजस्थान के एक व्यक्ति से दूसरी शादी की. लेकिन अशरफ ने नजदीकियां बढ़ाकर उसे तलाक के लिए मजबूर किया. महिला ने उसका कहा मान लिया, लेकिन फिर भी आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया. और तभी वह दुबई भागने की योजना बनाने लगा.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नेताराम मस्के के मुताबिक, महिला ने एक सामाजिक कार्यकर्ता और काउंसलर की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार) और 69 (धोखा देकर शारीरिक संबंध बनाना) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement