scorecardresearch
 

बिहार: गोपालगंज में ट्रेन का इंतजार कर रही UP की लड़की से गैंगरेप, घसीटकर ले गए, मुंह में कपड़ा ठूंसा...

बताया जाता है कि यूपी के कुशीनगर जिले की युवती अपने दिव्यांग पिता का इलाज कराने के लिए गोपालगंज के श्यामपुर आई थी, इलाज के बाद घर लौटने के लिए वह कुचायकोट के सासामुसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, लेकिन थावे-कप्तानगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द होने की वजह से अपने घर नहीं जा सकी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित सासामुसा रेलवे स्टेशन पर सोमवार तड़के मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की एक युवती के साथ तीन युवकों ने मिलकर गैंगरेप किया. पीड़िता अपने दिव्यांग पिता का इलाज कराने के बाद स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीनों आरोपी युवती को जबरन घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

इलाज के बाद लौट रही थी युवती
बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने दिव्यांग पिता के इलाज के लिए गोपालगंज के श्यामपुर आई थी. इलाज के बाद जब वह घर लौटने के लिए सासामुसा रेलवे स्टेशन पहुंची, तो पता चला कि थावे-कप्तानगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द हो गई है. अगली ट्रेन का इंतजार करते हुए वह स्टेशन परिसर में ही ठहर गई थी.

इसी दौरान सोमवार की सुबह करीब चार बजे स्टेशन पर मौजूद तीन युवकों ने उसे जबरन उठाया और पास के मंदिर के पीछे ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने युवती के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे चुप कराने की कोशिश की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की.

Advertisement

एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
घटना के बाद युवती की हालत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया और एक आरोपी अभिषेक बिंद को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित और सदर एसडीपीओ प्रांजल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी सबूत जुटाने के लिए मौके पर पहुंची है.

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच कराई जा रही है. साथ ही, एफएसएल की मदद से मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस का प्रयास है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement