scorecardresearch
 

लखनऊ में 'फर्जी अपहरण' की साजिश का पर्दाफाश, बाप-बेटे निकले साजिशकर्ता, चार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में पुलिस को बदनाम करने की साजिश रचने वाले पिता-बेटे की कहानी किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है. 22 साल के युवक के अपहरण ने हड़कंप मचा दिया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने सारी साजिश का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सीसीटीवी ने खोल दी पोल, लापता युवक ने रचा था अपहरण का नाटक. (Photo: X/@DCP_South)
सीसीटीवी ने खोल दी पोल, लापता युवक ने रचा था अपहरण का नाटक. (Photo: X/@DCP_South)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक फर्जी अपहरण की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों और एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि खराब करने के लिए अपहरण का नाटक रचा था.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, सुभाष (22) नामक शख्स ने अपने पिता रामकुमार (52) और छोटे भाई शुभम (19) के साथ 27 सितंबर की रात साजिश रची थी. सुभाष ने शराब के नशे में पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके अभद्र भाषा में बात किया. पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे थाने ले आई.

थाने में थोड़ी देर की पूछताछ के बाद रात करीब 2 बजे पुलिस ने सुभाष को छोड़ दिया. लेकिन 20 मिनट बाद उसके पिता ने थाने में फोन कर दावा किया कि उनका बेटा गायब है. अगली सुबह तक मामला तूल पकड़ चुका था. परिजन और कुछ स्थानीय नेता अपहरण का शोर मचाने लगे. 

उन लोगों ने सोशल मीडिय पर भी पुलिस के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया. आरोप लगाया गया कि पुलिस ने ही युवक को उठा लिया है. थाना गोसाईगंज में यह मामला राजनीतिक रंग लेने लगा. परिवार का पुलिस के साथ पहले से विवाद था और स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों ने उन्हें उकसाया भी था. 

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त ऋषभ रुनवाल ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पर दबाव बनाने और ध्यान आकर्षित करने के लिए झूठी कहानी रची. पहले बेटे को गायब दिखाया, फिर पुलिस पर आरोप लगाए. इसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने 200 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

इस दौरान सुभाष की मोबाइल लोकेशन ट्रैक की गई. मूवमेंट रीक्रिएट किया गया. इससे साबित हुआ कि वो पूरे वक्त खुद जगह बदलता रहा. परिवार से अलग-अलग नंबरों से संपर्क करता रहा. पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की गई. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, कहानी की परतें खुलती गईं. 

पुलिस ने शुक्रवार को सुभाष, उसके पिता रामकुमार, छोटे भाई शुभम और स्थानीय नेता अखिलेश (45) को गिरफ्तार कर लिया. चारों के खिलाफ नई भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(6) और 248ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस रिकॉर्ड से सामने आया कि उनके खिलाफ पहले भी केस दर्ज है.

एसीपी ने कहा, ''ऐसे झूठे मामले पुलिस का समय और संसाधन दोनों बर्बाद करते हैं. झूठ का पीछा करने में बिताया गया हर मिनट, उस व्यक्ति की मदद से छिन जाता है, जिसे सच में हमारी जरूरत है." उन्होंने यह भी बताया कि जांच के लिए दशहरे से पहले 15 पुलिसकर्मियों की पांच टीम बनाई गई थीं. 

Advertisement

यह वह समय था जब पुलिस को त्योहारों की सुरक्षा में तैनात रहना चाहिए था, लेकिन हमें झूठ के इस जाल को सुलझाने में लगाना पड़ा. यह मामला एक बार फिर यह सवाल छोड़ गया कि व्यक्तिगत नाराजगी में जब कानून का इस्तेमाल साजिश के लिए होने लगे, तो असली अपराधों की जांच कठिन हो जाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement