scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस की अपराधियों पर 'हाईटेक नजर', पूरे शहर में लगाए जाएंगे स्मार्ट सेंसर और कैमरे

देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे अपराध पर मजबूत लगाम लगाने के लिए पुलिस हाईटेक इंतजाम करने जा रही है. इसके तहत स्मार्ट कैमरे और स्मार्ट सेंसर लगाए जाएंगे. इसके लगने के बाद यदि कोई अपराधी वारदात करता है या गोलीबारी करता है, तो ये सिस्टम तुरंत पुलिस को अलर्ट कर देगा.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस हाईटेक इंतजाम करने जा रही है.
दिल्ली पुलिस हाईटेक इंतजाम करने जा रही है.

देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे अपराध पर मजबूत लगाम लगाने के लिए पुलिस हाईटेक इंतजाम करने जा रही है. इसके तहत स्मार्ट कैमरे और स्मार्ट सेंसर लगाए जाएंगे. इसके लगने के बाद यदि कोई अपराधी वारदात करता है या गोलीबारी करता है, तो ये सिस्टम तुरंत पुलिस को अलर्ट कर देगा. इससे अपराधियों की पहचान करने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहनों की भी तुरंत पहचान हो जाएगी, जिससे उनको ट्रैक करने में पुलिस को आसानी होगी.

एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे कुछ इलाकों में शुरू किया जा रहा है. इसे धीरे-धीरे पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगाया जाएगा. इसका उद्देश्य पूरे शहर में निगरानी तंत्र को मजबूत करना है. ये स्मार्ट सेंसर करीब 500 मीटर से एक किलोमीटर के दायरे में अपराध या गोलीबारी का पता लगाने में सक्षम हैं. इस दूरी के बीच जैसे ही गोलीबारी होगी सेंसर पास के पीटीजेड (पैन-टिल्ट-ज़ूम) कैमरों को अलर्ट कर देगा. इससे वे आवाज की दिशा में घूमकर फोकस करेंगे.

ये स्मार्ट सेंसर अपने सबसे पास के पीटीजेड कैमरे को अलर्ट भेज देंगे, जो गोलीबारी वाली जगह की ओर घूम जाएगा. इससे घटना, आरोपी और भागने के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन की फुटेज कैप्चर हो जाएगी. यह सिस्टम फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) कैमरों और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरों को इंटीग्रेट कर देगा. इन दोनों सिस्टम के एक साथ होने से अपराधी और उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन की पहचान करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

इसके साथ ही पूरा नेटवर्क दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में इंटीग्रेटेड कमांड, नियंत्रण, संचार और कंप्यूटर केंद्र (सी4आई) से जुड़ा होगा. यहां मिलने वाली इनपुट तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारियों और थानों को भेज दी जाएगी. एक बार गोलीबारी का पता चलने पर सी4आई पर ऑपरेटर अलर्ट का आंकलन करेगा. यदि घटना की पुष्टि हो जाती है, तो वो बिना किसी देरी के घटनास्थल के पास मौजूद पीसीआर वैन को अलर्ट भेजा देगा. पीसीआर टीम अलर्ट मिलते ही सक्रिय हो जाएगी. घटनास्थल पर जाएगी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सिस्टम पुलिस प्रतिक्रिया को तेज करने में बहुत मददगार साबित होगा. इस तकनीक का कुछ समय पहले ही झरोदा कलां में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में सफल ट्रायल हो चुका है. पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा. बताते चलें कि हाल के दिनों में दिल्ली में गोलीबारी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में पुलिस का ये स्मार्ट कदम अपराधियों के लिए काल साबित होने वाला है. इससे अपराध में तेजी से कमी आएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement