scorecardresearch
 

दिल्ली: फ्लैट में मिली को-पायलट की लाश, मुंह पर लगा था टेप, पैर में बंधी मिली चेन

दिल्ली में एक को-पायलट की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. लाश के मुंह पर पुलिस को टेप लगा मिला है, वहीं पैर चेन से बंधे मिले हैं. दरअसल, को-पायलट अपने परिवार का फोन नहीं उठा रहा था, जिसके बाद परिवार ने मकान मालिक को फ्लैट पर भेजा. अचेत पड़े को-पायलट को देखकर मकान मालिक ने पुलिस को फोन लगाया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम इलाके में एक निजी एयरलाइन्स में काम करने वाले 32 साल के को-पायलट की संदिग्ध हालत में लाश मिली. पुलिस के मुताबिक ये मामला आत्महत्या का लग रहा है. मौके से पुलिस को कोई गड़बड़ी की आशंका या सबूत नहीं मिले हैं.

निजी एयरलाइंस में काम करने वाला ये को पायलट केरल का रहने वाला था. दिल्ली में पालम में किराए के एक फ्लैट में अकेले रहता था. रविवार की सुबह फ्लैट मालिक ने पुलिस को बताया की युवक बेहोशी की हालत में है, जमीन पर पड़ा है और फ्लैट अंदर से बंद है. पुलिस ने दिल्ली के फायर फाइटर को बुलाया, जिसने सामने का दरवाजा तोड़ा. यहां से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने को-पायलट को मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, पायलट के घर वाले उसे शनिवार से कॉल कर रहे थे. जब उसने फोन नहीं उठाया तो मकान मालिक को कॉल किया गया, मकान मालिक ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो वो जमीन पर पड़ा था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक के कमरे से शराब की खाली बोतल मिली है, साथ में एक प्लास्टिक की बोतल में कुछ लिक्विड मिला है. पैर चेन से बंधे मिले हैं, जो कोड डिवाइस से लॉक होते हैं. मुंह पर भी टेप लगा मिला है.

Advertisement

जांच करने गई पुलिस ने जब को-पायलट के मुंह से टेप हटाया तो मुंह से झाग निकला था. पुलिस के मुताबिक को-पायलट Simulator test में फेल हो गया था, जिसकी वजह से तनाव में था. पुलिस ने आशंका जताई है कि प्लास्टिक की बोतल में जहर हो सकता है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

फ्लैट के बाहर एक सीसीटीवी भी लगा है, जिसकी जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हाल ही में 10 सितंबर को दिल्ली के मीर दर्द इलाके में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि मिरदर्द रोड इलाके के घर नंबर-82 में एक पुलिसवाले की डेथ हो गई है. मृतक के पास उसके 2 छोटे बच्चे मौजूद हैं और घर में कोई नहीं है. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को वहां हिना खान (30) नामक महिला मिली थी. जिसके साथ 3 छोटे बच्चे भी मौजूद थे.

महिला ने बताया था कि उनके पति यूनुस खान (40 साल) दिल्ली पुलिस कमला मार्केट स्थित क्राइम ब्रांच में पदस्थ थे. बीती रात पति 2 बच्चों के साथ घर पर रह गए थे, जबकि वह अपनी 6 साल की बेटी को लेकर मायके चली गई थी. जब उसने पति को फोन मिलाया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. जिसके बाद पत्नी लौटकर घर पर पहुंची और दरवाजा खोलने की कोशिश की. लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला. इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और देखा कि अंदर पति की लाश पड़ी हुई थी.

Advertisement
Advertisement