scorecardresearch
 

हैदराबाद एयरपोर्ट पर 1.4 करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त, पकड़े गए अबू धाबी से लौटे 2 यात्री

हैदराबाद एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. अबू धाबी से आए दो यात्रियों के बैग से कई प्रतिबंधित ड्रोन, प्रीमियम स्मार्टफोन और लैपटॉप समेत 1.4 करोड़ मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुए हैं. दोनों यात्री वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्हें सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर ड्रोन, प्रीमियम स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स का जखीरा मिला. (Photo: X/@CISFHQrs)
एयरपोर्ट पर ड्रोन, प्रीमियम स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स का जखीरा मिला. (Photo: X/@CISFHQrs)

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को हाई वैल्यू इलेक्ट्रॉनिक्स की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को सीआईएसएफ ने नाकाम कर दिया. अबू धाबी से लौटे दो संदिग्ध यात्रियों से लगभग 1.4 करोड़ रुपए मूल्य के प्रतिबंधित ड्रोन, प्रीमियम स्मार्टफोन और लैपटॉप सहित कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए गए हैं.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने बुधवार को बताया कि 11 नवंबर को अबू धाबी से उतरे दो यात्रियों को एयरपोर्ट पर संदिग्ध अवस्था में देखे गए. उनकी गतिविधियां देखकर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच के लिए रोका. घरेलू आगमन निकास द्वार पर एक्स-बीआईएस मशीन से उनके सामानको स्कैन किया गया.

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया,''हमारे जवानों ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों के सामान को स्कैन किया. जांच के दौरान उनके बैग से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुए. इनमें कई प्रतिबंधित ड्रोन, प्रीमियम स्मार्टफोन, लैपटॉप और महंगे गैजेट शामिल थे. जब्त किए गए सामानों की कीमत लगभग 1.4 करोड़ आंकी गई है.''

सूत्रों के अनुसार, दोनों यात्रियों से पूछताछ के दौरान साफ हो गया कि उनके पास मौजूद सामान का किसी भी तरह का वैध दस्तावेज नहीं है. दोनों ने पहले सामान को गिफ्ट ” बताने की कोशिश की, लेकिन जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वे विरोधाभासी जवाब देने लगे. इसके बाद उनके सामान को जब्त कर लिया गया.

Advertisement

इसके बाद दोनों यात्रियों को सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया, ताकि कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा सके. इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय को भी भेजी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह मामला किसी अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह से जुड़ा तो नहीं है.

सीआईएसएफ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के ज़रिए भारत में महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की अवैध एंट्री रोकने के लिए उनकी निगरानी सख्त की जा रही है. यह भी चेतावनी दी गई कि कोई भी व्यक्ति जो ड्रोन या प्रतिबंधित सामान बिना अनुमति लाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ तुरंत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement