scorecardresearch
 

Jammu and Kashmir: कठुआ में ACB ने भ्रष्टाचार के मामले में फरार हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भ्रष्टाचार के एक मामले में एक सप्ताह की तलाश के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हेड कांस्टेबल की पहचान रोशन दीन के रूप में हुई है. वो कठुआ पुलिस स्टेशन में तैनात है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भ्रष्टाचार के एक मामले में एक सप्ताह की तलाश के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हेड कांस्टेबल की पहचान रोशन दीन के रूप में हुई है. वो कठुआ पुलिस स्टेशन में तैनात है. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल रोशन दीन को 21 जून को एक फैक्ट्री कर्मचारी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था, लेकिन वो मौके से भागने में सफल रहा. शिकायतकर्ता से अवैध रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में पुलिस को तहरीर मिली थी. इसी के आधार पर एसीबी की टीम ने उसे जाल बिछाकर पैसे के साथ पकड़ा था.

फैक्ट्री कर्मचारी ने अपनी शिकायत में दावा किया कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने कठुआ पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में आरोपी व्यक्तियों की सूची से उसका नाम हटाने के लिए उससे पैसे मांगे थे. हालांकि, शिकायतकर्ता ने उस मामले में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए फैक्ट्री की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दी थी, जिसमें वो घटना के समय फैक्ट्री में उपस्थित दिख रहा था. 

Advertisement

आरोपी शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के बाद एसीबी अधिकारियों की मौजूदगी को भांपते हुए मौके से भाग गया. उसने रिश्वत की रकम को पल्ली के पास जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाड़ियों में फेंक दिया. एसीबी ने झाड़ियों से रिश्वत की रकम बरामद करके जब्त कर लिया था. इसके बाद एक हफ्ते से आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement