भारत के खिलाफ आतंकी संगठन ISIS का खतरनाक प्लान एक बार फिर उजागर हो गया है. आजतक के पास ISIS की वो नफरत भरी डिजिटल मैगजीन है जिसमें ISIS आतंकी भारतीय मुसलमानों को बरगालने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें स्टेट के खिलाफ हथियार उठाने कह रहे है. इस मैगजीन में भारतीय मुसलमानों को बाबरी मस्जिद विध्वंस का बदला लेने के लिए भड़काया जा रहा है.
इस मैगजीन का नाम 'वॉयस ऑफ इंडिया' है. इस मैगजीन को सीक्रेट टेलिग्राम चैनल्स और वेब के जरिए ISIS के आतंकी भारत में फैलाते हैं. मैगजीन का जो एडिशन आज तक के पास है वो 'वॉयस ऑफ इंडिया' का नौवां एडिशन है.
इस मैगजीन में बाबरी विध्वंस से जुड़ी तस्वीरें हैं. लिखा है कि बाबरी का बदला लिया जाएगा. इस मैगजीन में कहा गया है कि ISIS नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले मुसलमानों के साथ मजबूती से खड़ा है. मैगजीन के अन्य एडिशन की तरह इसमें भी भारत के मुसलमानों को बरगलाते हुए कहा गया है कि वे हिन्दुस्तान की सरकार के खिलाफ 'जिहाद' का रास्ता चुनें.
इस डिजिटल पत्रिका में कहा गया है कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक ऐसी वजह है जिसके लिए इस्लामिक स्टेट के लड़ाके लड़ाई लडेंगे. मैगजीन में धमकी दी गई है कि जिन्हें ISIS के वसूलों में यकीन नहीं है उन्हें सजा दी जाएगी.
इस ऑनलाइन मैगजीन में बाबरी विध्वंस के आरोपियों को बरी करने का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत के मुसलमानों को बरगलाने की कोशिश की गई है और कहा गया है कि क्या तुम लोगों ने हिन्दुस्तान की अदालत का फैसला स्वीकार कर लिया है. मैगजीन कहता है कि हिन्दुस्तान के मुसलमान सरकार के खिलाफ हथियार उठाएं.
बता दें कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां सोशल मीडिया और वेब पर इससे जुड़े संवादों पर कड़ी नजर रखती है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मार्च में जामिया नगर से दो लोगों को गिरफ्तार किया था जो ISIS के लिए मैगजीन छापते थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने और कई गिरफ्तारियां की थी.