दिल्ली में संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां हत्या और डकैती जैसे संगीन मामलों में वांछित नंदू गैंग के एक खतरनाक गैंगस्टर को द्वारका से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ बाली (19) के रूप में हुई है, जो नंदू गिरोह से जुड़ा है. पहले भी कई वारदातों में संलिप्त रहा है.
डीसीपी क्राइम आदित्य गौतम के मुताबिक, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि प्रवीण द्वारका के धूलसिरस चौक के पास मौजूद है. 15 मई की रात उसे धर दबोचा गया. प्रवीण का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है. उसके कब्जे से एक अत्याधुनिक .32 बोर की पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, वह सोशल मीडिया के जरिए गैंग के बड़े चेहरे सुनील उर्फ शीला से जुड़ा था. दो मामलों में वांछित इस बदमाश ने तिलक नगर में मार्च में एक छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मी को गोली मारी थी. इसके साथ ही साल 2022 की एक सशस्त्र डकैती में भी शामिल रहा था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है.
डीसीपी ने बताया कि प्रवीण दो मामलों में वांछित है. उसने इस साल मार्च में तिलक नगर में छापेमारी के दौरान एक कांस्टेबल को गोली मारकर घायल कर दिया था. नाबालिग होने के नाते वह दो अन्य मामलों में भी शामिल था. द्वारका सेक्टर-23 में एक डकैती का मामला और 2023 में बिंदापुर में एक हत्या का मामला.
बताते चलें कि दो दिन पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आठ शूटर्स को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए शूटर्स के पास से पांच पिस्टल, 70 कारतूस बरामद हुए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी शूटर गुरजंत सिंह उर्फ जुंटा लाहोरिया गिरोह के थे. गुरजंत कनाडा से गिरोह चला रहा था. उसे खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला का करीबी भी माना जाता है.
दिल्ली पुलिस अब इन शूटर्स के खालिस्तानी लिंक की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस इस बात की जांच रही है कि इस एक्सटॉर्शन गिरोह और खालिस्तानियों के बीच किसी तरह का कोई समझौता तो नहीं हुआ है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर संजय सेन ने कहा कि आनंद विहार में एक व्यापारी के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी.
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद व्यापारी को यूके के नंबर से फोन कॉल आई और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. दिल्ली पुलिस ने व्यापारी के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें पुलिस को बदमाशों की बाइक के संबंध में जानकारी हाथ लग गई.
उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए 10 पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाए जाने की जानकारी दी. एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला की उगाही के लिए व्यापारी के घर पर गोली चलवाने वाला गुरजंत सिंह उर्फ जून्टा लाहोरिया है. गुरजंत सिंह फिलहाल विदेश में बैठा हुआ है और वहीं से वह अपना गैंग चला रहा है.