कर्नाटक के रिटायर्ड डीजीपी ओमप्रकाश के कत्ल में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. उनको दस बार चाकू मारा गया. दो चाकू मिले हैं. उनकी पत्नी और बेटी पर कत्ल का आरोप है. दोनों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पत्नी पल्लवी ने पूछताछ में कहा कि सेल्फ डिफेंस में उसने पति की हत्या की है. उसका कहना है कि ओमप्रकाश अक्सर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते थे. हालांकि, बेटे ने आरोप लगाया कि मां और बहन उसके पिता को टॉर्चर करते थे.
सूत्रों के मुताबिक, वारदात से पहले रिटायर्ड डीजीपी ओमप्रकाश डाइनिंग टेबल पर मछली खा रहे थे. उसी वक्त उनकी पत्नी पल्लवी किसी बात पर उनसे झगड़ने लगी. दोनों के बीच जमकर बहस हुआ. इसी दौरान पल्लवी ने लाल मिर्च का पाउडर उनके उपर डाल दिया. ओमप्रकाश जलन से राहत पाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. मौका देखकर पल्लवी ने चाकू से उन पर हमला बोल दिया. वो जमीन पर गिर गए. करीब 20 मिनट तक तड़पते रहे. पल्लवी उनको तड़़पते देखती रही.
पल्लवी ने दोस्त से कहा था- मैंने राक्षस को मार डाला
पूरा ग्राउंड फ्लोर खून से लथपथ हो गया. वारदात के बाद पल्लवी ने अपनी एक दोस्त को वीडियो कॉल करके कहा, ''मैंने राक्षस को मार डाला है.'' इसके बाद उसने पुलिस को फोन करके कहा कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है. पल्लवी के साथ शक के आधार पर उनकी बेटी कृति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस कह रही है कि धारदार हथियार से वार किया गया था. कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है.
सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है पल्लवी, परेशान थे डीजीपी
गृहमंत्री परमेश्वर के मुताबिक ओमप्रकाश उनके साथ काम कर चुके थे. वो अच्छे अफसर थे. इस बीच मृतक ओमप्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई उसमें उसने अपनी मां पल्लवी और बहन कृति पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. शिकायत में दावा किया गया है कि आरोपी पल्लवी मानसिक रूप से अस्थिर थीं. वो सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से पीड़ित हैं. उनका इलाज चल रहा है. उसके पिता इलाज के खर्च से परेशान रहते थे.
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताई कैसे थे पति-पत्नी के रिश्ते
पुलिस ने कार्तिकेश की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 103(1)(3)(5) के तहत एफआईआर दर्ज किया है. वीआईपी सिक्योरिटी के इंस्पेक्टर श्रीनिवास कहते हैं कि ओमप्रकाश और पल्लवी के बीच सामान्य रिश्ते नहीं थे. उन्होंने बताया, ''मुझे दोपहर 3:05 बजे सर की कॉल आई थी. उस समय बहुत अच्छी बातचीत हुई. मैंने उनसे कहा कि मैं उनके घर आऊंगा, तो मना कर दिए. बोले कि घर पर मैडम हैं, इसलिए अभी मत आना, विवाद होगा.''
वारदात के पीछे जताई गई प्रॉपर्टी विवाद की आशंका
इंस्पेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि मैडम कभी किसी को घर नहीं आने देती थी. उनके पारिवारिक मामलों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है. वे मानसिक रूप से परेशान लग रहे थे. उन्होंने मुझे बताया था कि वे अपनी पत्नी के इलाज पर लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. वे किसी से मिल या बातचीत नहीं कर पा रहे थे. अपनी पत्नी के व्यवहार से तंग आ चुके थे. फिलहाल पुलिस को हत्या के पीछे का असली मकसद का पता नहीं चल पाया है. प्रॉपर्टी विवाद की आशंका जताई गई है.
पुलिस हिरासत में पल्लवी और उसकी बेटी कृति
बताया जा रहा है कि कर्नाटक के दांडेली में एक जमीन को लेकर पति और पत्नी के बीच कुछ विवाद था. कुछ महीने पहले पल्लवी ने शिकायत दर्ज कराने के लिए एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं. जब थाने में उनकी शिकायत नहीं दर्ज हुई तो उन्होंने पुलिस स्टेशन के सामने धरना भी दिया था. लेकिन घटना के पीछे क्या असली कारण थे, ये पुलिस की पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस आरोपी मां और बेटी से हिरासत में पूछताछ कर रही है.
बेटे कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में किए ये खुलासे
68 साल के रिटायर्ड आईपीएस ओम प्रकाश साल 2015 में कर्नाटक के डीजीपी नियुक्त हुए थे. वो बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे. उनके पास भूविज्ञान में मास्टर डिग्री थी. उनके बेटे कार्तिकेश पुलिस को जो शिकायत दी है, उसमें लिखा है, ''मेरी मां, श्रीमती पल्लवी, पिछले एक सप्ताह से मेरे पिता, श्री ओमप्रकाश (सेवानिवृत्त डीजीपी और आईजीपी) को जान से मारने की धमकी दे रही थीं. इन धमकियों के कारण, मेरे पिता अपनी बहन सरिता कुमारी के घर गए थे.''
कार्तिकेश ने आगे लिखा है, ''दो दिन पहले मेरी छोटी बहन कृति सरिता कुमारी के घर गई और मेरे पिता पर घर वापस आने का दबाव बनाया. वह उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध वापस ले आई. 20 अप्रैल की शाम लगभग 5 बजे मैं डोम्लुर में कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में था. हमारी पड़ोसी जयश्री श्रीधरन ने मुझे फोन करके बताया कि मेरे पिता नीचे पड़े हुए पाए गए हैं. मैं शाम करीब 5:45 बजे घर पहुंचा और पाया कि घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी और लोग मौजूद थे.''
''मेरे पिता खून से लथपथ पड़े थे. उनके सिर और शरीर पर चोटें थीं. उनके पास एक टूटी हुई बोतल और एक चाकू मिला. उन्हें सेंट जॉन अस्पताल ले जाया गया. मेरी मां श्रीमती पल्लवी और मेरी बहन कृति डिप्रेशन से पीड़ित हैं. वो अक्सर मेरे पिता से झगड़ती रहती थीं. मुझे पक्का संदेह है कि वे मेरे पिता की हत्या में शामिल हैं. मैं इस मामले में कानूनी कार्रवाई का अनुरोध करता हूं.'' फिलहाल पुलिस इस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.