पुणे के सासवड में बुधवार को एक महिला की लाश मिली है. कुछ समय बाद ही इस महिला के 8 वर्षीय बेटे का शव भी एक दूसरी जगह से मिला है. मृतक महिला का नाम आलिया है, उसके बेटे का नाम अयान शेख है, आलिया का पति आबिद शेख घटना के बाद से ही गायब हैं.
आबिद शेख पुणे की एक कंपनी में ब्रांच मैनेजर के रूप में काम करता है. वह अपने परिवार के साथ पुणे के धानोरी इलाके में रहता है, 4 दिन पहले आबिद शेख ने एक कार किराए पर ली थी. ये परिवार पिकनिक मनाने के लिए पुणे शहर के बाहर गया था. लेकिन बुधवार के दिन अचानक सासवड गांव में आलिया की तेज हथियार से कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई.
सासवड पुलिस अभी आलिया के खून की जांच कर ही रही थी कि शाम में कात्रज टनल के पास एक 8 वर्षीय बच्चे की लाश मिली. आबिद शेख ने जो कार किराए से ली थी, वह पुणे-सातारा रास्ते पर स्थित एक सिनेमा हॉल के पास मिली है , पुलिस शहर और आसपास इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है.
पैसे छीनने के लिए रस्सी से गला दबाकर मरीज की हत्या! अस्पताल के अंदर 15 दिन बाद मिली लाश
अब सवाल ये उठ रहा है कि पिकनिक के लिए गए परिवार के साथ ऐसा क्या हुआ? मां-बेटे की हत्या क्यूं की गई? और आबिद शेख कहां है? इन कई सवालों के जवाब ढूंढने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.
इस पूरी घटना के बारे में पुणे सिटी परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने आजतक को बताया ''यह परिवार मध्य प्रदेश का है. पुणे मे एक कंपनी में ब्रांच मैनेजर के तौर पर आबिद काम करते हैं. 4 दिन पहले पिकनिक मनाने के लिए वह अपने परिवार के साथ घर से निकले थे, पर उनकी बीवी आलिया शेख का शव सासवड पुलिस थाना क्षेत्र के भीतर मिला है, तो पुणे सिटी के भारती विद्यापीठ पुलिस थाने के क्षेत्र में उनके बेटे अयान का शव मिला है. अयान की हत्या गला दबाकर की जाने की आशंका है.
आबिद घटना के बाद से ही लापता है, पुलिस को पूणे के मार्केट यार्ड इलाके से एक गाड़ी मिली है. यह पूरा मामला हत्या का है, इसलिए पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर हत्या का मामला सुलझाने की कोशिश शुरू कर दी है.''