कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरी दुनिया में करोना ने पैर पसार लिए हैं. दुनिया भर में कुल 5,32,909 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 24,093 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाद यूरोप में सबसे ज्यादा कोरोना कहर बरपा रहा है. पूरी दुनिया में गुरुवार को स्पेन में सबसे ज्यादा 718 लोगों की मौत हुई. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 16,000 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं और यहां कुल कन्फर्म केसे की संख्या 85,594 तक पहुंच गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इटली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8000 के पार
वुहान से फैले कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण इटली में देखने को मिल रहा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 683 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 8,215 तक पहुंच गया है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में ही हुई है. इसके साथ ही 6,203 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 80 हजार 589 हो गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: भारत पर आई बड़ी रिपोर्ट, बजाई खतरे की घंटी
कोरोना से स्पेन में चीन से भी ज्यादा लोगों की मौत
स्पेन कोरोना का नया केंद्र बन गया है. स्पेन में पिछले 24 घंटे में 718 लोगों की मौत हो गई और कुल आंकड़ा 4,365 तक पहुंच गया. जबकि स्पेन में अबतक कुल 57,786 लोग संक्रमित हैं. ईरान में कोरोना से 157 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,234 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 29,406 हो गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दुनिया के किस देश में कोरोना से कितने लोगों की अबतक हुई मौत
इटली 8,215
स्पेन 4,365
चीन 3,292
ईरान 2,234
फ्रांस 1,696
अमेरिका 1300
ब्रिटेन 578
नीदरलैंड 434
जर्मनी 267
दक्षिण कोरिया 139