कोरोना वायरस की जद में भारत समेत दुनिया के तमाम आ चुके हैं. अमेरिका के अलावा इटली, स्पेन, फ्रांस और यूके समेत कई यूरोपीय देशों में इस महामारी का कहर जारी है. आज हर कोई इसी चिंता में है कि कोरोना वायरस का कहर कब खत्म होगा. दुनियाभर के वैज्ञानिक इस वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. स्थिनति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमित होने के बावजूद भी तमाम लोगों में इस वायरस के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे. हम यहां बता रहे हैं कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जिससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि आपको कोरोना हो सकता है या नहीं.
अगर हां तो आप कोरोना के लिहाज से जोखिमपूर्ण हालात में हैं. कोरोना तकरीबन हर देश के नागरिकों को शिकार बना चुका है. उनसे आपको संक्रमण फैलने का खतरा है. अपनी विदेश यात्रा के बारे में जिला प्रशासन को सूचित करें और आईसोलेशन में रहें.
अगर हां, तो हो सकता है कि वो व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो और उससे आप भी संक्रमण की चपेट में आ गए हों. उस व्यक्ति से अपनी कोरोना जांच करवाने को कहें और खुद बेवजह बाहर जाने और दूसरों से मिलने-जुलने से बचें.
अगर हां तो आपको बेहद सावधान रहना होगा. आपके इलाके का एक भी मरीज पूरे इलाके को संक्रमित कर सकता है. इसलिए घर के अंदर ही रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें.
अगर हां तो आप कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को खुद ही न्योता दे रहे हैं. घर से बाहर बिना मास्क लगाए या चेहरा ढंके निकलना घातक हो सकता है. कोरोना का वायरस आपके मुंह और नाक के जरिए ही शरीर में प्रवेश करता है. इसलिए मास्क या मुंह ढंके बिना निकलना कई राज्यों में अपराध घोषित कर दिया गया है.
अगर आप किसी कोरोना संक्रमित से मिले हैं या आपके परिवार, पड़ोस का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला है तो आप रिस्की जोन में हैं और आपको भी कोरोना हो सकता है. प्रशासन को इस बारे में सूचित करें और अपना कोरोना टेस्ट कराएं.
अगर आप ऑनलाइन सामान मंगा रहे हैं और बिना सैनिटाइज किए इस्तेमाल कर रहे हैं तो उस सामान या डिलीवरी बॉय के साथ आपको कोरोना का संक्रमण भी मिल सकता है. इसलिए पूरी तरह से सावधान रहें. कोरोना के मामले में जरा सी भी लापरवाही बेहद खतरनाक हो सकती है.
कोरोना वायरस का अधिकतर संक्रमण हाथ के जरिए मुंह या नाक और फिर श्वसन तंत्र में प्रवेश करता है. इसलिए अपने हाथ साबुन से करीब 20 सेकेंड तक धोने की आदत डालिए. जब भी किसी सार्वजनिक वस्तु को छुएं तो हाथ साबुन या सैनिटाइजर से जरूर सैनिटाइज करें.
लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलना सख्त मना है. केवल जरूरी चीजों के लिए ही बाहर जाने की इजाजत है लेकिन अगर आप बाहर जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं या भीड़ का हिस्सा बन रहे हों तो ये आपको कोरोना संक्रमित कर सकता है.