हर किसी का सपना होता है कि वो रईसों की जिंदगी जिए और उसके खूब पैसा हो. उसे किसी भी विपरीत परिस्थिति में वित्तीय दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन हर कोई इस सपने को पूरा नहीं कर पाता. कुछ लोग तो जल्द पैसा बनाने के लिए शेयर मार्केट, बॉन्ड और रियल एस्टेट में मोटा निवेश कर देते हैं, लेकिन 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) का मानना है कि ये सब बर्बाद होने वाला है और समय आ गया है. ऐसे में उन्होंने बुरे वक्त में सोना-चांदी और बिटक्वाइन (Gold-Silver And Bitcoin) को ही सहारा बताया है.
'इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट आ रही...'
Robert Kiyosaki ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में एक बार फिर निवेशकों को अलर्ट किया है. उन्होंने ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट शेयर की है, जो तेजी से वायरल (Viral Post) हो रही है. इसमें उन्होंने लिखा, 'ऐसा मत कहो कि मैंने किसी को चेतावनी नहीं दी, जैसा कि मेरी पुस्तक रिच डैड्स प्रोफेसी (2013) में भविष्यवाणी की गई है, इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट आने वाली है. मुझे डर है कि गिरावट का समय अभी है और इस गर्मी में भी जारी रहेगा. दुर्भाग्य से लाखों लोग, खासकर मेरी पीढ़ी के बूमर्स, स्टॉक और बॉन्ड मार्केट के क्रैश होने पर खत्म हो जाएंगे.'
'ये अमीर बनने का भी समय...'
'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक ने अपनी इस पोस्ट में आगे एक राहत भरी बात भी कही है. रॉबर्ट कियोसाकी के मुताबिक, इस चेतावनी के साथ ही अच्छी खबर यह है कि लाखों लोग जो सक्रिय निवेशक हैं, वे बहुत अमीर बन सकते हैं और जैसा कि आप जानते हैं मैं चाहता हूं कि आप भी उन लोगों में से एक बनें जो बहुत अमीर बनने वाले हैं. उन्होंने लिखा, 'इस गर्मी में, जब स्टॉक, बॉन्ड और रियल एस्टेट मार्केट क्रैश होंगे, ऐसे समय में दुनिया के अरबों लोग सोने (Gold), चांदी (Silver) और बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश करेंगे और ये ही अमीर बनेंगे.'
Do not say I didn’t warn anyone.
As predicted in my book Rich Dad’s Prophecy (2013) the biggest crash in history is coming.
I am afraid that crash time is now and through this summer.
Unfortunately, millions, especially my generation of boomers will be wiped out when the…— Robert Kiyosaki (@theRealKiyosaki) June 2, 2025
चांदी को बताया सबसे बड़ा सौदा
रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर सबसे ज्यादा चांदी में निवेश (Silver Investment) की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि आज सबसे बड़ा सौदा चांदी है और 2025 में Silver Rate 3 गुना तक हो सकता है. कियोसाकी के मुताबिक, गुड न्यूज ये है कि चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से 60% नीचे बनी हुई है. चांदी की कीमत लगभग 35 डॉलर प्रति औंस है, जिसका मतलब है कि दुनिया में कहीं भी लगभग हर किसी के पास अमीर बनने का मौका है, जबकि स्टॉक बॉन्ड और रियल एस्टेट में निवेश करने वाले लाखों लोग गरीब हो रहे हैं.
Bitcoin-Gold की रफ्तार जारी
फेमस लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने जहां चांदी को अमीर बनाने का जरिया बताया है, तो वहीं सोना और बिटकॉइन को लेकर भी वो हमेशा की तरह बुलिश नजर आए हैं. उन्होंने कहा है कि जहां चांदी अपने हाई से नीचे है और इसमें निवेश जोरदार फायदा करा सकता है, तो वहीं उन्होंने कहा कि सोना और बिटकॉइन अपने उच्चतम स्तर पर या उसके करीब हैं और आगे भी बढ़ते रहेंगें. उन्होंने Social Media पोस्ट में लिखा, 'कल आप क्या करने जा रहे हैं.... अमीर बनेंगे या गरीब? कृपया अमीर बनने का चुनाव करें और अपना ख्याल रखें.'