अक्षय तृतीया के दिन सोने की डिमांड ज्यादा रहती है, जिससे इसके दाम में अक्सर बढ़ोतरी होती है, लेकिन आज सोने के भाव (Gold Price) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी मार्केट (MCX) से लेकर इंडियन बुलियरन मार्केट पर पीली धातु की कीमत 9500 रुपये के भी नीचे आ चुकी है. वहीं चांदी का भाव भी गिरा है. आखिर सोने-चांदी के भाव में आज क्यों गिरावट हुई है?
क्यों सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट?
पिछले दिनों अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण सोने के भाव में बड़ी उछाल आई थी और सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया था, लेकिन अब Gold की कीमत में कटौती देखी जा रही है. क्योंकि अमेरिका औरचीन के बीच कारोबार (America China Business) तनाव में नरमी के संकेत मिले हैं.
इससे सेफ निवेश के तौर पर सोने की डिमांड में कमी आई है और Gold की कीमत में कटौती देखी जा रही है. अब निवेशकों की नजर इस हफ्ते आने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर टिकी है.
MCX पर 1900 रुपये सस्ता हुआ सोना
मल्टी कमोडिटी मार्केट (MCX) पर सोने की कीमत 5 जून की एक्सपायरी के लिए (Gold Price Today) आज 1900 रुपये घटकर 93687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं कल भी सोने के दाम में करीब 500 रुपये की कटौती हुई थी. यानी लगातार दो दिनों से एमसीएक्स के दाम गिर रहे हैं.
करीब 4 हजार रुपये सस्ती हुई चांदी
सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी कमजोरी आई है. आज चांदी में बड़ी गिरावट हुई है और MCX पर 4 जुलाई वायदा के लिए चांदी की कीमत 3406 रुपये घट गई है. यहां चांदी का भाव आज 94712 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि कल चांदी की कीमत में 200 से 300 रुपये की तेजी आई थी.
सर्राफा बाजार में इतना घटा गोल्ड-सिल्वर रेट
इंडियन बुलियन मार्केट के मुताबिक, 24 कैरेट Gold प्राइस कल शाम को 96,011 रुपये से 1650 रुपये घटकर 94361 रुपये पर पहुंच गया है. कल शाम 22 कैरेट गोल्ड 87,946 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव था, जो अब 1511 रुपये कम होकर 86,435 रुपये हो गया है. 18 कैरेट गोल्ड कल शाम को 72008 रुपये था, जो आज 1300 रुपये घटकर 70771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ है.
10 साल में कितना बढ़ा है सोना?
87000 रुपये तक आ सकता है सोना?
Axis Securities के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट देवया गागलानी ने बताया कि 2025 की पहली चार महीनों में सोना निवेशकों के लिए प्रॉफिटेबल रहा है. कीमतों में करीब 25% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले एक दशक की सबसे मजबूत शुरुआत कही जा रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर सोना फिर 1 लाख के ऊपर पहुंचता है तो 1 लाख 10 हजार तक जा सकता है, लेकिन अगर गिरावट आती है तो 87000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है.