सोने की कीमतों (Gold Rates) में इस साल जोरदार तेजी देखने को मिली है और बीते दो महीनों में तो इसमें खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अगर बात बीते एक सप्ताह की करें, तो सोने की कीमत में उछाल आया है, लेकिन फिर भी ये अपने हाई लेवल अभी भी करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. जी हां अप्रैल 2025 में ही इसने एमसीएक्स पर 99,358 का स्तर छुआ था. आइए जानते हैं घरेलू मार्केट में Gold Price में क्या बदलाव आया है?
MCX पर ये है गोल्ड रेट
सबसे पहले बात करते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत में आए बदलाव के बारे में, तो पिछले शुक्रवार (16 मई) को 5 जून की एक्सपायरी वाले 10 ग्रान 24 कैरेट गोल्ड का रेट 92,441 रुपये चल रहा था, लेकिन इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ये 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इस हिसाब से सोना बीते एक हफ्ते में 4041 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. हालांकि, 22 अप्रैल 2025 के Gold High से तुलना करें, तो ये अभी भी एमसीएक्स पर अपने हाई 99,358 रुपये से करीब 3000 रुपये सस्ता मिल रहा है.
घरेलू मार्केट में कितना बदला Gold Price
अब बताते हैं घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों के बारे में, तो यहां भी पिछले एक हफ्ते में Gold Price में इजाफा दर्ज किया गया है. घरेलू मार्केट में बिना GST और मेकिंग चार्ज के 24 कैरेट गोल्ड प्राइस बीते 16 मई को 92,301 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो कि शुक्रवार 23 मई को बढ़कर 95,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यानी 5 कारोबारी दिनों में सोना 3,169 रुपये महंगा हुआ है. वहीं तुलना करें घरेलू मार्केट में इसके हाई लेवल से तो बीते 22 अप्रैल को ये 1700 रुपये चढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला था और मेकिंग चार्ज और जीएसटी को जोड़कर ये 100000 रुपये के पार निकल गया था. वहीं से अब भी Gold 3000 रुपये के आस-पास सस्ता है.
ये 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के नए रेट्स
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, सोने की नए रेट्स पर नजर डालें, तो...
क्वालिटी गोल्ड रेट (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट गोल्ड 95,470 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 93,180 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड 84,970 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 77,330 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड 61,580 रुपये/10 ग्राम
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए जाते हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होता है.
मिस्ड कॉल से चेक करें Gold-Silver प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.
Gold की शुद्धता को ऐसे जाचें
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.