scorecardresearch
 

Gold Rate: अक्षय तृतीया पर अचानक इतना सस्ता हुआ सोना... 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का ये नया रेट

Gold Rate Fall: अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है और राहत भरी खबर ये है कि बीते दिनों इतिहास रचते हुए 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार करने वाला Gold इस पर्व पर अचानक सस्ता हो गया है.

Advertisement
X
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारों को बड़ी राहत
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारों को बड़ी राहत

आज देश में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व मनाया जा रहा है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तु में लगातार वृद्धि होती रहती है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने को शुभ माना जाता है. Gold Rates की बात करें, तो बीते दिनों इसने इतिहास रचते हुए पहली बार 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार किया था, लेकिन राहत भरी बात ये है कि अक्षय तृतीया के मौके पर अचानक सोने की कीमतें भरभराकर गिरी हैं और ये अपने हाई से काफी सस्ता हो गया है. अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले इसकी ताजा कीमतों पर नजर डाल लें...

Advertisement

US का एक इशारा और Gold धड़ाम
सबसे पहले बात करते हैं सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बारे में, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर (Trump Tariff War) के बीच सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी और इसने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब जबकि अमेरिका ने टैरिफ में राहत देने के संकेत दिए हैं और हाल ही में ऑटो टैरिफ को लेकर बड़ी बात कही है, तो फिर इसका असर Gold Price पर भी देखने को मिला है और ये सस्ता हो गया है. कॉमेक्स पर सोना 3309 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर आ गया है. बता दें कि 1 औंस में 28 ग्राम सोना होता है. बता दें कि बीते सप्ताह ये भाव 3500 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया था.

Advertisement

MCX पर 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना
बीते 22 अप्रैल को घरेलू मार्केट में सोने ने GST+Making Charges के साथ 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार किया था. तो वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी 5 जून की एक्सपायरी वाले गोल्ड का रेट 1 लाख के बिल्कुल करीब पहुंच गया था. लेकिन आज अक्षय तृतीया पर देखें तो इसमें करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आ चुकी है. जी हां, इस दौरान सोने का भाव 99,358 रुपये से गिरकर 95,000 रुपये के आस-पास आ चुका है. 

घरेलू मार्केट में भी टूट रहा सोना
अब बात घरेलू मार्केट की करें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, मंगलवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत गिरकर 96,010 रुपये पर आ गई है. वहीं अन्य क्वालिटी के गोल्ड रेट पर नजर डालें, तो 10 ग्राम 22 कैरेट सोना अब 93,710 रुपये का, जबकि 20 कैरेट गोल्ड का नया रेट 85,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. 18 कैरेट सोने का भाव भी गिरावट के साथ 77,770 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. 

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए जाते हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होगा.

Advertisement

Gold की शुद्धता को ऐसे जाचें
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement