आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है. अगर आपको मुफ्त में आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कुछ बदलाव कराना है तो अब आपके पास 1 साल का मौका है. इसके बाद आपको पैसे देने पड़ सकते हैं. यह जानकारी आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की तरफ से शेयर की गई है.
UIDAI ने कहा है कि लाखों आधार होल्डर्स के लिए यह सुविधा आगे बढ़ाई जा रही है. यूआईडीएआई ने कहा कि अब आधार होल्डर्स 14 जून 2026 तक फ्री में डाक्यूमेंट्स के माध्यम से आधार को अपडेट करा सकते हैं. पहले यह डेट 14 जून 2025 यानी आजतक थी. संस्था ने कहा कि आधार कार्ड में डॉक्युमेंट अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
फ्री में कैसे आधार होगा अपडेट
फ्री में आधार अपडेट कराने के लिए लोगों के पास अब एक ही तरीका बचा है. UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है. बताया है कि फ्री में आधार अपडेट की सुविधा सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. खास बात है य है कि ऑनलाइन पोर्टल के जरिए डेमोग्राफिक इन्फर्मेशन को अपडेट कराया जा सकेगा.
सीएससी सेंटर से होगा आधार अपडेट
आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए एड्रेस प्रूफ और आइडेंटिटी प्रूफ से जुड़े डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे. इस प्रकार UIDAI ने स्पष्ट किया कर दिया है कि आधार में अपडेट अगले एक साल तक ऑनलाइन फ्री तो हो जाएगा, लेकिन सीमित सुविधाएं ही ऑनलाइन अपडेट में मिलेंगी. अगर किसी Aadhaar होल्डर्स को अपना बायोमैट्रिक अपडेट कराना है तो उसे नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा और शुल्क चुकाने के बाद यह काम कराया जा सकेगा.
बायोमैट्रिक अपडेट को ऑनलाइन नहीं कराया जा सकता है. फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं और जवाब जान सकते हैं. इसके अलावा आप help@uidai.gov.in को ईमेल लिखकर भी जानकारी पा सकते हैं.
10 साल में आधार कार्ड अपडेट कराना चाहिए
कुछ समय पहले सरकार की ओर से कहा गया था कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो उसे आप अपडेट करा सकते हैं, जिसके बाद से ही सरकार ने आधार को अपडेट करने के लिए फ्री सर्विस शुरू किया था. नियम के अनुसार, इंडिविजुअल्स को अपने आधार को हर 10 साल में अपडेट कराना चाहिए. बाल आधार यानी बच्चों के आधार को 5 साल से 15 साल के बीच अपडेट कराया जाता है.