scorecardresearch
 

DLF ने गुरुग्राम में एक हफ्ते में बेच दिए 1164 लग्जरी अपार्टमेंट, 11 हजार करोड़ की डील

DLF का ये नया प्रोजेक्ट 17.7 एकड़ में बन रहा है और इसमें 1,152 फ्लैट (4BHK) और 12 पेंटहाउस हैं, इस प्रोजेक्ट में छह टावर हैं, जो स्टिल्ट+50 मंजिल के हैं, जो अब तक DLF द्वारा बनाए गए सबसे ऊंचे रेजिडेंशियल अपार्टमेंट हैं.

Advertisement
X
DLF की बड़ी डील (Photo: Hardik Chhabra/ DLF Camellias)
DLF की बड़ी डील (Photo: Hardik Chhabra/ DLF Camellias)

रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड (DLF Ltd) ने गुरुग्राम में एक हफ्ते में ही 11 हजार करोड़ रुपए के 11,64 लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिए हैं. जिस तरह से इन प्रीमियम घरों की विक्री हुई है, ये दर्शाता है कि कैसे लग्जरी घरों की डिमांड बढ़ी है और लोग लग्जरी घरों के लिए ज्यादा कीमत चुकाने के लिए भी तैयार हैं. 

बुधवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में DLF ने बताया कि उसका नया लग्जरी प्रोजेक्ट, DLF प्रिवाना नॉर्थ (DLF Privana North) जिसकी कीमत करीब 11,000 करोड़ रुपये है, सिर्फ एक हफ्ते में पूरी तरह बिक गया, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. ये प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में 116 एकड़ के एक इंटीग्रेटेड टाउनशिप, DLF प्रिवाना का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का लग्जरी अपार्टमेंट अभिषेक-शाहिद की बनेंगी पड़ोसन!

क्या है प्रोजेक्ट की खूबियां?

 
DLF का ये नया प्रोजेक्ट 17.7 एकड़ में बन रहा है और इसमें 1,152 फ्लैट (4BHK) और 12 पेंटहाउस हैं, इस प्रोजेक्ट में छह टावर हैं, जो स्टिल्ट+50 मंजिल के हैं, जो अब तक DLF द्वारा बनाए गए सबसे ऊंचे रेजिडेंशियल अपार्टमेंट हैं. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक DLF होम डेवलपर्स के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर आकाश ओहरी ने बताया- 'ये प्रोजेक्ट DLF के उस विजन को दर्शाता है, जिसमें विशाल रहने की जगह, शानदार नजारे और निजता दी जाती है.'

Advertisement

पिछले प्रोजेक्ट भी जल्द ही बिके थे


ओहरी ने आगे कहा- "हमें भारत और दुनिया भर के खरीदारों से दिलचस्पी दिखी.' पहले ऐसी खबर थी कि DLF इस नए लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट को गुरुग्राम में विकसित करने के लिए करीब 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इस 116 एकड़ के टाउनशिप में, कंपनी ने पिछले साल दो प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए थे और दोनों पूरी तरह बिक गए थे,  'DLF प्रिवाना वेस्ट' और 'DLF प्रिवाना साउथ' जिनकी कीमत करीब 12,800 करोड़ रुपये थी. 

यह भी पढ़ें: भारत के रियल एस्टेट मार्केट में तेजी, कीमतें 48% बढ़ीं, इस शहर में सबसे महंगी प्रॉपर्टी

मई 2024 में, DLF ने अपने 12.57 एकड़ के प्रोजेक्ट 'प्रिवाना वेस्ट' के लॉन्च के तीन दिन के अंदर सभी 795 अपार्टमेंट्स को 5,590 करोड़ रुपये में बेच दिया था. उससे पहले, जनवरी 2024 में, कंपनी ने अपने 25 एकड़ में फैले प्रोजेक्ट 'DLF प्रिवाना साउथ' के लॉन्च के तीन दिन के अंदर गुरुग्राम में 1,113 लग्जरी अपार्टमेंट्स को 7,200 करोड़ रुपये में बेचा था. 

यह भी पढ़ें: 'पहले आम्रपाली ने ठगा, अब NBCC भी नहीं दे रही फ्लैट'.. आदर्श आवास योजना के बायर्स मांग रहे अपना घर

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement