देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अगले दो साल के भीतर बड़ा बदलाव करने वाला है. बैंक के इस बदलाव के फैसले का असर करीब 42 करोड़ ग्राहकों पर पड़ने की उम्मीद है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर एसबीआई की ओर से होने वाला बदलाव क्या है.
दरअसल, SBI की योजना अगले दो साल में सभी तरह के लेनदेन को एक प्लेटफॉर्म के तहत लाने की है. बैंक यह काम अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म 'योनो' (यू ओन्ली नीड वन) ऐप की मदद से करेगा. इसका मतलब यह हुआ कि आप अगर एसबीआई के ग्राहक हैं तो बैंक से जुड़े हर ट्रांजेक्शन को एक ऐप के जरिए कर सकेंगे. बता दें कि योनो एक एकीकृत डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जो कि उपयोगकर्ताओं को कई वित्तीय या अन्य सेवाओं की पेशकश करता है.
लॉन्च हो चुका है योनो कैश
एसबीआई ने बीते सप्ताह ही "योनो कैश" सेवा शुरू की है. इसके तहत ग्राहकों को बिना कार्ड इस्तेमाल के एसबीआई के योनो कैश एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देगी. यह बेहद आसान होने के साथ ही सुरक्षित भी है. बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार के मुताबिक यह सर्विस अभी देश के 16,500 एसबीआई एटीएम में उपलब्ध होगी. इसके अलावा अन्य एटीएम में यह सुविधा अगले 3 से 4 महीने में उपलब्ध होने की संभावना है.
ऐसे मिलेगी सुविधा इस सुविधा का लाभ लेने के लिए एसबीआई ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन में YONO ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऐप ओपन कर आपको 'योनो कैश' सेलेक्ट करना होगा. फिर उतनी नकदी राशि को एंटर करें जितने की आपको जरूरत है. अगले स्टेप में आपको 6 डिजिट का ट्रांजेक्शन पिन का चयन करना है. इस पिन की जरूरत एटीएम से पैसे निकालते वक्त पड़ेगी. इसके अलावा मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें एक ट्रांजेक्शन नंबर होगा.
अब आगे क्या
अब आपको स्टेट बैंक के एटीएम पर जाना होगा. यहां बैंक एटीएम स्क्रीन पर 'योना कैश' विकल्प चुनना है. इसके बाद मैसेज के जरिए मिले ट्रांजेक्शन नंबर को एंटर करें. फिर निकासी राशि टाइप कर 'योनो ऐप' में सिलेक्ट 6 डिजिट का पिन एंटर करना है. पिन डालने के बाद आपको कैश मिल जाएगा. ग्राहक को पिन और ट्रांजेक्शन नंबर दोनों की मदद से अगले 30 मिनट के भीतर निकासी प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
यहां बता दें कि सुविधा का लाभ सिर्फ वही एसबीआई ग्राहक उठा सकेंगे जिनके मोबाइल में योनो ऐप होगा. अगर आप ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इस सुविधा के लिए YONO ऐप डाउनलोड कर लें.
2017 में ऐप हुआ था लॉन्च
एसबीआई ने योनो ऐप को नवंबर 2017 में पेश किया गया था. फरवरी, 2019 तक योनो को 1.80 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसके 70 लाख से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं. बता दें कि एसबीआई के अभी 42 करोड़ ग्राहक हैं.