दिसंबर का महीना इसलिए अहम है क्योंकि आपको 31 दिसंबर से पहले अपना आधार कार्ड बैंक खाते समेत कई सरकारी योजनाओं से जोड़ना है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको मिलने वाली सेवाएं बाधित हो सकती हैं.
बैंक खाते और अन्य किसी भी योजना से आधार को लिंक करने से पहले आपको अपना आधार भी देखने की जरूरत है. आगे हम बता रहे हैं कुछ ऐसी गलतियों के बारे में, जिनकी वजह से आपका आधार लिंक नहीं हो पाएगा.
पिछले दिनों आधार अथॉरिटी UIDAI को बैंकों से कई शिकायतें मिली हैं. इनमें कहा गया है कि कई लोगों का आधार लिंक नहीं हो पा रहा है. इसकी वजह है बैंक में दी गई जानकारी के आधार कार्ड में दर्ज जानकारी से मैच न करना.
अलग-अलग नाम :
अगर आपका आधार कार्ड में अलग नाम है और आपका बैंक खाता किसी और नाम से है, तो आपका आधार लिंक नहीं होगा.
ऐसे सुधारें :
अगर आप आधार में दर्ज अपने नाम को बैंक अकाउंट में दिए गए नाम के हिसाब से बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा. यहां आप इसे अपडेट करवा सकते हैं.
जन्मतिथि अलग हो :
आधार कार्ड लिंक करने के लिए यह भी जरूरी है कि बैंक खाते में और आधार में दी गई जन्मतिथि अलग-अलग न हो. अगर ऐसा होगा, तो लिंक करने में मुश्किल आएंगी.
कैसे सुधारें :
यह बदलाव करने के लिए भी आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा. अगर बैंक में दी गई डिटेल में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने बैंक का रुख करना होगा.
पता अपडेट करें ऑनलाइन :
जहां आपको आधार से सभी जरूरी अपडेट के लिए एनरोलमेंट सेंटर ही जाना होगा, लेकिन एक चीज आप घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं. वो है आपका पता. आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर इस काम को निपटा सकते हैं.
इस बात का रखिये ध्यान :
आधार कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव करने जब आप आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएंगे, तो यह ध्यान रखिये कि आप 25 रुपये से ज्यादा की फीस न दें. क्योंकि आधार में किसी भी तरह के अपडेट के लिए यूआईडीएआई ने यह फीस तय की है और कोई भी आप से इससे ज्यादा नहीं वसूल सकता है.
इसके अलावा आपके पास पोस्ट से भेजकर पते में किसी भी तरह का बदलाव करने का विकल्प भी मौजूद है.