मोबाइल नंबर और बैंक खातों से लिंक करने के अलावा अब बीमा पॉलिसी को भी आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है. लेकिन इस अनिवार्यता को देखते हुए कुछ लोगों ने फ्रॉड करना शुरू कर दिया है.
जीवन बीमा निगम (LIC) ने इस संबंध में अपने वेबसाइट पर एक सूचना जारी की है. इसमें उसने बताया है कि किस तरह एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक करने के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है.
कंपनी की वेबसाइट पर ऐसे ही एक धोखाधड़ी के मामले को उजागर किया गया है. इसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज एलआईसी के नाम से शेयर किया जा रहा है.
इसमें पॉलिसी होल्डरों को उनकी पॉलिसी को आधार नंबर से लिंक करने के लिए कहा जा रहा है. इसके लिए पोस्ट में इंश्योरेंस पॉलिसी को आधार से लिंक करने के लिए एक नंबर पर SMS करने के लिए कहा जा रहा है.
कंपनी ने नोटिस में कहा है कि उसकी तरफ से ऐसा कोई भी संदेश जारी नहीं किया गया है. उसने यह भी साफ किया है कि मैसेज के जरिये आधार को बीमा पॉलिसी से लिंक करने की कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है.
इसलिए अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज आए, जिसमें आपको एक नंबर पर SMS भेजकर
बीमा पॉलिसी को लिंक करने के लिए कहा जाए, तो ऐसा कभी मत कीजिए. हो सकता है
इसके जरिये कोई आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा ले और आपके साथ धोखाधड़ी हो
जाए.
एलआईसी ने कहा कि जब भी कंपनी SMS के जरिये बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक करने की सुविधा शुरू करेगी, तो इसकी जानकारी वेबसाइट पर दे दी जाएगी.
फिलहाल एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक करना है, तो इसके लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आधार कार्ड, पैन कार्ड और बीमा एलआईसी पॉलिसी की सारी जानकारी तैयार रखें.
सारी डिटेल एंटर करने के बाद आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे शेयर करने के बाद आपको फॉर्म जमा करना है और रजिस्टर होते ही आपको आपकी बीमा पॉलिसी के आधार से लिंक होने की जानकारी मिल जाएगी.
एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक करने के लिए आप यहां पर
क्लिक कर सकते हैं.