केंद्र सरकार ने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने भी सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी है. ऐसे में आपके पास 31 दिसंबर तक आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने का समय है.
अगर आप पहले ही बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक करा चुके हैं, लेकिन आपको स्टेटस पता नहीं है. ऐसे में आप घर बैठे ही बैंक खाता आधार से लिंक हुआ है कि नहीं, ये जान सकते हैं.
यहां जाकर आपको ' चेक आधार एंड बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. विंडो खुलने के बाद आपको यहां आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा.
इन डिटेल को डालते ही आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. इसे आपको यहां एंटर करना होगा. ध्यान रखिये ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर आएगा, जो आधार से लिंक हो.
ओटीपी एंटर करने के बाद आपको लॉग इन करना होगा. लॉग-इन करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक हुआ है कि नहीं.
ऐसे भी जान सकते हैं स्टेटस
ऑनलाइन के अलावा आप यूएसएसडी के जरिये भी स्टेटस पता कर सकते हैं. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करें. अब इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें. कंफर्म करने के तुरंत बाद ही आपको स्टेटस पता चल जाएगा.
इस बात का रखें ध्यान :
इन दोनों तरीकों से आपको उन बैंक खातों का ही स्टेटस पता चल पाएगा, जिन्हें आप ने हाल ही में लिंक किया है.
ऐसे करें पता :
आपका बैंक खाता आधार से लिंक हुआ है कि नहीं, इसके लिए आपको सिर्फ यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना है.