scorecardresearch
 

लिस्टिंग पर होगा 87,000 रुपये का मुनाफा? GMP में तगड़ा उछाल... कमाल का ये IPO!

हम जिस कंपनी के आईपीओ की बात कर रहे हैं वह वर्चुअल गैलेक्‍सी इंफोटेक (Virtual Galaxy Infotech) है. Virtual Galaxy Infotech का IPO 9 मई को ओपेन हुआ था और 14 मई को बंद हो गया. अब इसकी लिस्टिंग 19 मई को होने वाली है.

Advertisement
X
Virtual Galaxy Infotech IPO
Virtual Galaxy Infotech IPO

शेयर बाजार में नई छोटी और बड़ी कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसी क्रम में एक और SME आईपीओ आया है, जिसकी लिस्टिंग 19 मई 2025 को होने वाली है. लिस्टिंग से पहले ही इस आईपीओ की खूब चर्चा हो रही है, क्‍योंकि इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अच्‍छी कमाई का संकेत दे रहा है. जीएमपी के मुताबिक, निवेशकों को लिस्टिंग पर ही अच्‍छा मुनाफा होगा. 

Advertisement

हम जिस कंपनी के आईपीओ की बात कर रहे हैं वह वर्चुअल गैलेक्‍सी इंफोटेक (Virtual Galaxy Infotech) है. Virtual Galaxy Infotech का IPO 9 मई को ओपेन हुआ था और 14 मई को बंद हो गया. अब इसकी लिस्टिंग 19 मई को होने वाली है. 

हर शेयर होल्‍डर्स को होगा न्‍यूनतम 87 हजार का मुनाफा 
इस कंपनी ने अपने सभी शेयर फ्रेश इश्‍यू के जरिए सेल किया है. कंपनी ने 65.7 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं, जिसके लिए 93.29 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके एक शेयर को 142 रुपये पर सेल किया गया है. अब बात करें GMP की तो कंपनी के आईपीओ में 1 लॉट मिलने वाले निवेशकों को कम से कम 87,000 रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. 

अभी कितना है GMP? 
वर्चुअल गैलेक्‍सी इंफोटेक (Virtual Galaxy Infotech) का जीएमपी अभी 87 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ के एक लॉट में 1000 शेयर रखे गए हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो IPO में एक लॉट पाने वाले निवेशकों को कम से कम  87,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. 

Advertisement

क्‍या करती है ये कंपनी? 
वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक, सितंबर 1997 में स्थापित, नागपुर, महाराष्ट्र में स्थित एक आईटी सेवा और परामर्श कंपनी है. यह कई उद्योगों में सॉफ्टवेयर उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती है. इनमें बैंकिंग और फाइनेंस, एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP), ई-गवर्नमेंट, वेब सर्विस, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), और सिस्टम इंटीग्रेशन शामिल हैं.

निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स 
IPO को सभी कैटेगरी के निवेशकों से मजबूत रिस्‍पॉन्‍स मिला है, क्योंकि इसे कुल मिलाकर 231.45 गुना सब्सक्राइब किया गया है. योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को 129.72 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने प्रस्तावित शेयरों के लिए 590.27 गुना बोली लगाई. खुदरा हिस्सा भी काफी एक्टिव रहा, जिसे 134.03 गुना बुक किया गया है. 

खुदरा निवेशकों को केवल एक लॉट के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई थी, जिसका मतलब था कि 1,000 शेयरों की कीमत 1.42 लाख रुपये थी. गैर-खुदरा निवेशकों को कम से कम दो लॉट के लिए आवेदन करना था, जो कुल 2,000 शेयर या 2.84 लाख रुपये थे. कंपनी के शेयर एनएसई पर लिस्‍ट होंगे. 

(नोट- किसी भी आईपीओ या शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement